-  

विराट कोहली लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। फील्ड के अलावा कोहली अपनी ऑफ द फील्ड गतिविधियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कोहली के फैन्स की संख्या लाखों में है। ये फैन्स उनकी बल्लेबाजी से लेकर उनके लुक तक को फॉलो करते हैं। कोहली अपने फैन्स के बीच अपनी खूबसूरत हेयर स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। दिलचस्प बात है यह है कि कोहली समय-समय पर अपनी हेयर स्टाइल चेंज करते रहते हैं। कोहली ने एक बार फिर अपनी हेयर स्टाइल चेंज की है। उन्होंने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। कोहली ने तस्वीर शेयर करते वक्त लिखा, “स्टाइल मास्टर द्वारा शानदार कट।” आइए, तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि कोहली अब तक कौन-कौन सी हेयर स्टाइल में नजर आ चुके हैं। (All Photos: Twitter)
 -  
कोहली को क्रिकेट जगत के सबसे स्टाइलिश प्लेयर्स में गिना जाता है।
 -  
कोहली की स्टाइश को पसंद करने वाले दुनिया भर में फैले हुए हैं।
 -  
कोहली की शानदार हेयर स्टाइल उनके लुक को और भी बेहतरीन बना देती है।
 -  
मालूम हो कि कप्तान विराट कोहली इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं।
 -  
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से कोहली को आराम दिया गया है।
 -  
बता दें कि विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली।
 -  
कोहली के फैन्स ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया है।
 -  
कोहली के ज्यादातर फैन्स को उनका नया लुक पसंद आया है।
 -  
कोहली की तरह हार्दिक पांड्या भी आए दिन मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
 -  
कोहली की स्टाइल किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।