Indian Cricket Players Cars Pics: सचिन तेंदुलकर- "सचिन के पास Ferrari है" यह तो काफी पुरानी बात हो चुकी है क्योंकि 2001 में उन्होंने अपनी Ferrari 360 Modena बेच दी थी। लेकिन Nissan GT-R सचिन के कार कलेक्शन में जुड़ी सबसे नई कार्स में से एक थी। इंटरनेशनल बिजनेस टाईम्स की खबर के मुताबिक उन्होंने इस कार को भी मई 2017 में बेच दिया। लेकिन इसके बावजूद उनके गराज की रौनक BMW M5 और BMW M6 जैसी कार्स से बरकरार है। (Source: PTI) Indian Cricket Players Cars Pics: महेंद्र सिंह धोनी- बाईक्स और कार्स को लेकर धोनी की दीवानगी किसी छिपी नहीं है। उनके पास बाईक्स और कार्स का जबरदस्त कलेक्शन है। Hummer जैसी कार्स समेत kawasaki Ninja, X132 Hellcat और कई विंटेज बाईक्स उनके गराज की शान बढ़ाते हैं। (Source: Express Photos) Indian Cricket Players Cars Pics: विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान संभाल रहे विराट कोहली की कार कलेक्शन में मई 2017 में एक नई गाड़ी शामिल हुई। वो कार थी Audi Q7। (Source: Twitter) Indian Cricket Players Cars Pics: हरभजन सिंह- हरभजन सिंह की फेवरेट कार उनकी उनकी शानदार एसयूवी Hummer H2 है। इस कार की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है। (Source: Express Archive) Indian Cricket Players Cars Pics:करुण नायर- करुण नायर हाल ही में अपनी नई फोर्ड मस्टैंग के लिए चर्चा में रहे थे। वहीं नायर सिर्फ अपनी कार ही नहीं बल्कि अपनी कार की नंबर प्लेट की वजह से भी चर्चा में रहे थे। उनकी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंत ‘303’ पर होता, जो उनका टेस्ट क्रिकेट में सबस ऊंचा स्कोर है। (Source: YouTube) Indian Cricket Players Cars Pics: युवराज सिंह- यूवी भी कई कार्स और बाईक्स के दीवाने हैं लेकिन उनकी फेवरेट BMW है। युवराज के पास एक कनवर्टेबल BMW कार है जो उनकी फेवरेट है। (Source: Express Archive)