-
India vs WI First T20 Match:फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत को एक रन से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 246 रनों का विशाल लक्ष्य सामने रखा। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचकर भी हार गई। इस मैच के दौरान कई नए रिकॉर्ड बने, हम आपको बता रहे हैं मैच में बनें इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में…
-
India vs WI First T20 Match:इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 489 रन बने, जो अभी तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबलों में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले आईपीएल, 2010 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 469 रन बने थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रिका के बीच 2015 में जोहांसबर्ग में खेले गए मुकाबले के नाम था, जिसमें दोनों पारियों को मिलाकर कुल 467 रन बने थे। इस मैच में वेस्टइंडीज और भारत द्वारा बनाए गए 245 और 244 रनों का स्कोर टी 20 मुकाबलों में क्रमश: तीसरा और चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, टी मुकाबलों में रनों का पीछा करते हुए भारत द्वारा बनाया गया 244 रनों का स्कोर अब तक सर्वाधिक स्कोर है।
-
India vs WI First T20 Match:इस मैच में कुल 32 छक्के लगे जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 2014 के टी 20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और नीदरलैड के बीच खेले गए मुकाबले में 30 छक्के लगे थे। टी 20 के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के इतर यदि किसी भी तरह के टी 20 गेम की बात करें तो यह रिकॉर्ड कोलंबों क्रिकेट क्लब और कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच इस साल के शुरू में खेले गए मैच के नाम है, जिसमें दोनों पारियों को मिलाकर कुल 33 छक्के लगे थे।
-
India vs WI First T20 Match:इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने मात्र 46 गेंदों में शतक बनाया, जो टी 20 का दूसरा सबसे तेज शतक है। अंतरराष्ट्रीय टी 20 में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रिकी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी के नाम दर्ज है जिन्होंने 45 गेंदों में शतक जड़ा था। इस मैच में एविन लेविस 48 गेंदों में शतक बनाया जो वेस्टइंडीज की तरफ से टी 20 में दूसरा सबसे तेज शतक है। क्रिस गेल ने 47 गेंदों में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक लगया है। इस मैच में धोनी और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 107 रनों की साझेदारी भी रिकॉर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के एंड्रयू हेल्स और इयॉन मॉर्गन की बराबरी की है।
-
India vs WI First T20 Match:मुकाबले के दौरान एविन लेविस ने भारतीय गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में पांच छक्के लगाए और कुल 32 रन बटोरे, जो एक ओवर में बनने वाला दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है। टी 20 मुकाबलों में एक ओवर में सर्वाधिक 36 रन देने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है, जब 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने उनके एक ओवर में छह छक्के उड़ाये थे। हालांकि, इससे पहले भी दक्षिण अफ्रिका के वॉयने पर्नेल और अफगानिस्तान के इज़ातुल्ला दौलतज़ई के एक ओवर में 32 रन बन चुके हैं। इन दोनों ही मौकों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा एक ओवर में 32 रन स्कोर किया गया है।
-
India vs WI First T20 Match:वेस्टइंडीज ने अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 132 रन बनाए, जो किसी टीम द्वारा अब तक खेले गए टी 20 मुकाबलों के पहले दस ओवर में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। वहीं, इंडिया ने भी इस मैच में अपनी पारी के पहले 10 ओवर में 116 रन बनाएं जो अब तक खेले गए टी 20 मुकाबलों के पहले दस ओवर में बनाया गया दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। भारत की तरफ से केएल राहुल तो वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लेविस ने इस मैच में शतक ठोंका। यह एक ही टी20 मैच में दो शतक बनने का रिकॉर्ड है।
