टीम इंडिया की क्रिकेट टीम इन दिनों पूरी तरह से मौज मस्ती के मूड में उतरी है। दरअसल, इंडियन क्रिकेटर्स नेगॉल टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराने के बाद अपनी जीत का जश्न सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडिल से कुछ चिलआउट करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के चिलिंग मोमेंट्स को बखूबी देखा जा सकता है। देखिए तस्वीरें। (Twitter) -
बता दें कि पहले मैच में लोकेश राहुल नहीं खेल पाए थे लेकिन वे विनर टीम के साथ जश्न जरूर मना रहे हैं। (Twitter)
-
लेकिन अब वे स्वस्थ हैं और श्रीलंका में टीम के साथ खूब मजे कर रहे हैं। केएल राहुल ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया जब आपका कप्तान सेल्फी के लिए बोले और आप बिना कुछ कहे पाउट बना लो।
-
केएल राहुल के इस कैप्शन के बाद युवराज सिंह ने उन्हें ऐसा जवाब दिया की सभी यूजर्स हंसने लगे। युवराज सिंह ने केएल राहुल को जवाब देते हुए ट्वीट किया मतलब तुम कहना चाहते हो कि जब तुम्हारा कप्तान तुमसे सेल्फी लेने के लिए कहेगा तो पोज़ देने के अलावा तुम्हारे पास कोई विकल्प नहीं है।
-
केएल राहुल ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या भी सेल्फी पोज देने में पीछे नहीं रहे।
-
स्वीमिंग पूल में हार्दिक पांड्या के इस पोज में उनके 6 पैक्स नजर आ रहे हैं।
-
स्विमिंगपूल में ली गई इस तस्वीर में रोहित शर्मा के अलावा स्टाफ मेंबर्स भी दिख रहे हैं।
-
इस फोटो में रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा, रहाणे के अलावा कुलदीप यादव भी दिखाई दे रहे हैं।
-
टीम इंडिया हर जीत के बाद जश्न मनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती।
-
यह तस्वीर रोहित शर्मा ने शेयर की, जिसमें शिकर धवन का खास अंदाज देखने को मिल रहा है।
-
भारतीय जवान करे साथ कोहली।