-
भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा। जहां एक ओर बल्लेबाजी में शीर्षक्रम शानदार रहा वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्पिन आक्रमण ने अपनी छाप छोड़ी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने। इसी के साथ उन्हें अंतिम वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुना गया। यूं तो इस दौरान पूरी भारतीय टीम का ही प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विपक्षी टीम पर सबसे कुछ ज्यादा ही हावी दिखाई दिए। आइए, नजर डालते हैं इनके प्रदर्शन पर…
-
विराट कोहली- कोहली ने इस सीरीज में कुल 558 रन बनाए। 6 मैचों में उनका स्कोर क्रमश: 112, 46*, 160*, 75, 36 और 129* रन रहा। इस दौरान वह तीन बार नाबाद रहे। इसी के साथ कोहली किसी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
-
युजवेंद्र चहल – भारतीय टीम के लेगब्रेक गेंदबाज चहल ने पूरी सीरीज शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 6 मैचों में 16 विकेट लिए।
शिखर धवन – भारतीय टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने सीरीज में 323 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और दो अर्धशतक लगाए। -
शार्दुल ठाकुर – अंतिम वनडे में इस गेंदबाज को मौका मिले, जिसे उन्होंने शानदार तरीके से भुनाया भी। अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेल रहे शार्दुल ने इस मैच में 52 रन देकर 4 विकेट झटके।
-
कुलदीप यादव – इस स्पिन गेंदबाज ने पूरी सीरीज में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को दहशत में रखा। कुलदीप ने 6 मैचों में कुल 17 शिकार किए।