-
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर भी भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले तो 324 रन का टारगेट मिला लेकिन जब तीसरी बार इसके चलते मैच रोकना पड़ा तो लक्ष्य बदलकर 41 ओवर में 289 रन कर दिया गया। इस दौरान टीम इंडिया के धुरंदरों ने पाकिस्तान के लगभग हर खिलाड़ी को बुरी तरह से परास्त किया। यहां तक कि कुछ खिलाड़ी तो मैदान में चटिल भी हुए। तस्वीरों में देखें टीम इंडिया की जीत का जश्न और पाकिस्तान की हार के कारण वहां के खिलाड़ियों के मायूस चेहरे।
-
जड़ेजा द्वारा मोहम्मद हाफिज का विकेट लेकर एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर करते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
-
पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम का विकेट गिराने पर खुशी को सेलिब्रेट करते जाधव और टीम इंडिया के खिलाड़ी।
-
जब अजहर अली का विकेट गिरा तो टीम की खुशी कुछ यूं देखने को मिली। सभी एक दूसरे के हाथों में ताली देकर खुशी जाहिर की।
-
पांड्या और कोहली का इजहार-ए-खुशी अंदाज।
-
पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया के साथ कुछ यू मुंह खोलकर मुस्कुराए कोहली।
-
जाधव को बधाई देते टीम इंडिया के क्रिकेटर।
-
मैदान पर रन समेटते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
-
ग्राउंड पर कोहली।
-
धोनी और कोहली।
-
इंनिग्स के एंड के दौरान पाकिस्तान टीम की ओर देखते कोहली।
-
बाबा आजम को आउट करके जोशीले उमेश यादव।
-
मैदान पर जाधव।
-
कोहली के साथ पांड्या।
-
भारतीय टीम के हाथों मुहंकी खाकर शिखर धवन से हाथ पाक क्रिकेटर।
-
मैच में तनाव के बीच 36वें ओवर में वहाब रियाज 4 गेंदें डाल चुके थे। विराट कोहली और युवराज सिंह इन गेंदों पर 21 रन बना चुके थे तभी आखिरी गेंद डालते हुए वहाब की एड़ी में खिंचाव आ गया। युवराज सिंह पास ही मौजूद थे। चोटिल गेंदबाज मैदान पर बैठकर दर्द से कराह रहा था। तभी युवी उसके पास आए और इंजरी के बारे में पूछा साथ ही गेंदबाज की पीठ भी थपथपाई। इसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस तालियां बजाने लगे।
-
इस फोटो पर भारतीय फैंस पाकिस्तान का काफी मजाक उड़ा रहे हैं।
-
आउट होकर कुछ जीभ निकाले कुछ यूं हताश हुए पााक क्रिकेटर अजहर अली।
-
आउट होकर मैदान छोड़कर जाते अजहर अली।
-
हसन अली भी आउट होने के बाद काफी मायूस दिखे और टीम इंडिया की ओर कुछ ऐसे घूरते।