-
India vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया को जीतने के बाद अब इंडियन क्रिकेट टीम की निगाहें न्यूजीलैंड पर हैं। कोहली सहित प्लेयर न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच चुके हैं। यहां आए टीम भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से अपना अंदाज-ए-बयां कर रहे हैं। कोई ऑकलैंड शहर को एक्सप्लोर कर रहा है तो कोई जिम में पसीना बहा रहा है। कोई यहां रह रहे भारतीय फैंस के साथ सेल्फियां खिंचा रहा है तो कोई थककर कमरे में आराम फरमा रहा है। मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी यहां की आवोहवा का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने फैंस को अपने-अपने हाल को तस्वीरें पोस्ट कर बताया। दो दिन बाद 24 जनवरी भारतीय टीम का टी2- मुकाबला ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की टीम से होना है। इंडियन प्लेयर इस सीरीज का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैच से पहले तस्वीरों में देखिए टीम इंडिया का फन मस्ती भरा अंदाज। (All Photos- Instagram)
-
जसप्रीस बुमरात ने ऑकलैंड से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा Exploring Auckland. फोटो में बुमराह काफी कूल दिख रहे हैं।
-
कोहली इस शहर में जहां पर भी रहे हैं लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। तस्वीर ऑकलैंड की Les Mills जिम की है। जहां पर कोहली ने जमकर पसीना बहाया और उसके बाद अपने चाहने वालों को सेल्फी दी।
-
ऑकलैंड में भारतीय फैन के साथ कोहली की सेल्फी।
-
ऑकलैंड के Britomart पर अपनी एक महिला फैन के साथ कोहली।
-
तस्वीर में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑकलैंड की फ्रेश एयर का लुत्फ उठा रहे हैं।
-
अपने फैंस के साथ फोज देते मनीष पांडे, विराट कोहली और केएल राहुल।
-
तस्वीर में यजुवेंद्र चहल थककर रूम में आराम फरमा रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत ने वर्कआउट के बाद जिम से तस्वीर शेयर की है।
-
भारयी फैन के साथ कोहली।