-
India vs Australia World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। ये मुकाबाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। भारत न्यूजीलैंड को तो वहीं ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फाइनल मैच देखने के लिए कई वीवीआईपी मेहमान अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। (PTI Photo)
-
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं। (PTI Photo)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए इनविटेशन भेजा है। (PTI Photo)
-
19 नवंबर को होने वाले इस दिलचस्प मुकाबले में शामिल होने के लिए दोनों टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार बनाने के लिए मनोरंजन कार्यक्रमों का भी इंतजाम भी किया गया है। (PTI Photo)
-
बताया जा रहा है कि मैच शुरू होने से पहले फैंस को एक एयर शो दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के आसमान में लड़ाकू विमानों से करतब दिखाएगी और फैन्स का मनोरंजन करेगी। (PTI Photo)
-
दर्शकों को अच्छा अनुभव देने के लिए स्टेडियम में कई तरह की लाइटें लगाई गई हैं। इसके अलावा पूरे स्टेडियम में कई जगहों पर स्पीकर भी लगाए गए हैं जो कमेंट्री के साथ-साथ गाने भी बजाएंगे। (PTI Photo)
-
खबर यह भी है कि अमेरिकी पॉपस्टार दुआ लीपा भी वर्ल्ड कप 2023 के समापन समारोह में परफॉर्मेंस देने आ सकती हैं। यह पहली बार होगा जब दुआ लीपा किसी क्रिकेट इवेंट में परफॉर्म करेंगी। इससे पहले वह फुटबॉल जगत के बड़े टूर्नामेंट में परफॉर्म कर चुकी हैं। (Photo Source: @dualipa/instagram)
(यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में फ्लॉप रहे ये चारों भारतीय दिग्गज, आंकड़े तोड़ सकते हैं किसी का भी दिल)
