-
बेंगलुरु चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया भले ही हार गई लेकिन इस मैच में एक खिलाड़ी अपनी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त करने वाले उमेश यादव के बारे में। लंबे समय के बाद वनडे में वापसी कर उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट चटकाए। इसके वाबजूद भी उनका सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया।
-
टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट कैच किए। बावजूद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फिरकी ली।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कुल 5 विकेट गिरे, इनमें से चार विकेट उमेश यादव लिए, फिर भी उन्हें तारीफ नहीं बल्कि तंज मिले। उन पर क्रिकेट फैंस ने अपना गुस्सा निकाला। एक यूजर मने लिखा उमेश यादव की लाइन लेंथ और लड़कियों की डीपी कब चेंज हो जाए कोई भरोसा नहीं। हालांकि इस यूजर के ऐसे कमेंट करने पर दूसरे क्रिकेट प्रेमियों ने उसकी भी फटकार लगाई। वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा…उमेश यादव और शमी इस तरह बॉलिंग कर रहे हैं जैसे वे अभी तक टीम में न लिए जाने का बदला ले रहे हों। -
दरअसल, क्रिकेट फैंस के नाराज होने की वजह ये है कि उमेश यादव ने भले 4 विकेट ले लिए हों, लेकिन इसके लिए उन्होंने काफी रन लुटा दिए। गौरतलब है कि शुरुआती पांच ओवर में तो उन्होंने 37 रन लुटा दिए, लिहाजा यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
आपको बता दें कि कैप्टन कोहली ने चौथे वन डे मैच में 3 अहम बदलाव किए। इस मैच में भुवनेश्वर की जगह उमेश यादव खेलने आए। -
जबकि फैंस चाहते थे कि इस मैच में अगर भुवनेश्वर होते तो वे अच्छा प्रदर्शन करते। उमेश यादव 2 माह बाद वन डे में एंट्री हुई है।
-
लंबे समय बाद एंट्री करने वाले उमेश यादव ने वनडे करियर में 100 विकेट ले लिए हैं। जो उनके लिए बेहद खुशी की बात है।