ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लगाने के बाद कुलदीप यादव। (PHOTO-Agency) -
कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिन्स के विकेट लेकर उन्हें पवेलियन वापस भेजा। उनके ऐसे प्रयास के टीम इंडिया कैप्टन कोहली और धोनी भी पिच पर काफी खुश नजर आए। जैसा कि ये तस्वीर बयां कर रही है। (PHOTO-Agency)
गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव आने वाले समय में दुनिया के सबस बड़े स्पिनर हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें अपने एक्शन के लिए चाइनामैन गेंदबाज के नाम से भी जाना जाता है। (PHOTO-Agency) भारतीय टीम की ओर से कुलदीप से पहले कपिल देव और चेतन शर्मा भी हैट्रिक मैन बन चुके हैं। (PHOTO-Agency) आपको बता दें वन डे मैच में कुलदीप ये पहली हैट्रिक है लेकिन इससे पहले वे 2014 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए अंडर-19 मैच में भी हैट्रिक ले चुके हैं। (PHOTO-Agency) इस मैच में उन्होंने 10 ऑवर्स में 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे। कुछ इसी तरह का करिश्मा उनका 21 सितंबर को कोलकाता के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिखा। (PHOTO-Agency)
