-
भारत ने बारिश के कारण चौथा टेस्ट मैच ड्रा छूटने के साथ ही आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतकर 7 जनवरी 2019 को नया इतिहास रचा। बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रा करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीतकर वापसी की लेकिन भारत ने मेलबर्न में तीसरा मैच 137 रन से जीता और श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। भारत के लिए यह ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट सीरीज जीत है। (All Pics- PTI/BCCI)
-
इस सीरीज में भारत ने दो टेस्ट जीते, एक हारा और 1 मैच ड्रा हुआ। जीत के बाद कोहली ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा- मैं अपनी टीम पर बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं।
बारिश की वजह से सिडनी मैच ड्रा करना पड़ा। सुबह के पूरे सत्र में पिच कवर से ढकी रही। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर काले घने बादल छाये रहे और इस बीच हल्की बारिश भी हुई। -
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया 300 रन पर आउट हो गया और उसे अपनी धरती पर पिछले 30 साल में पहली बार फालोआन के लिये उतरना पड़ा।
पुजारा ने भारत की श्रृंखला में जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने सीरीज में 521 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया। -
वहीं पूरी सीरीज में बुमराह ने भारत के लिए 21 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने भी 21 विकेट लिए।
-
चेतेश्वर पुजारा के अलावा ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। पुजारा ने इस मैच में 193 रनों की पारी खेली तो ऋषभ पंत 159 नाबाद रन बनाये।
-
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर कुछ इस तरह की खुशी दिखी।
-
जीत के बाद कोहली स्टेडियम में बैठे फैंस को ग्रीट करते दिखे।
-
सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया (फोटो सोर्स-crick.com.au, twitter)