-
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में बुधवार (21 फरवरी) को मेजबान टीम ने उत्साह से लबरेज दिख रही टीम इंडिया को पटखनी देकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में पांच अफ्रीकी खिलाड़ियों को विराट कोहली की टीम की हार की वजह माना जा रहा है। भारत ने पहले खेलकर अफ्रीकी टीम के लिए 189 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने 8 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मनीष पांडे के नाबाद 79 और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 52 रनों की बदौलत भारतीय टीम सम्मान जनक स्कोर बना पाई थी जो मैच जीतने के लिए नाकाफी साबित हुआ। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और कप्तान जेपी ड्यूमिनी की धुआंधार बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के गेंदबाज पस्त दिखे। इस सीरीज का आखिरी टी20 मैच शनिवार को केपटाउन में खेला जाएगा। बता दें कि यहां अफ्रीकी टीम के उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र किया जा रहा है जो कोहली ब्रिगेड की हार का कारण बने। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)
-
दक्षिण अफ्रीकी टीम के हाई रेटिंग वाले खिलाड़ी टीम इंडिया की हार का कारण बने। इनमें 10 में 9.5 की रेटिंग पाने वाले हेनरिक क्लासेन महज 22 गेंदों में पचासा ठोक दिया। उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। क्लासेन की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से भारतीय गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगड़ गई और मैच हाथ से निकल गया। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)
-
अफ्रीकी कप्तान जेपी ड्यूमिनी रेटिंग में आठवें पायदान पर हैं। ड्यूमिनी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)
-
रीजा हेंड्रिक्स 10 में से छठीं रेटिंग पर हैं और उन्होंने मेजबान टीम के लिए 17 गेंदों में 26 अहम रन जोड़े। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)
-
छठीं रेटिंग पर ही काबिज एंडिले फेहलुकवायो ने 2 ओवर में 15 देकर 1 विकेट झटका। यह भी अफ्रीकी टीम के लिए कारगर साबित हुआ। फेहलुकवायो ने सुरेश रैना के रूप में बड़ा विकेट लिया। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)
-
रेटिंग में पांचवें स्थान पर काबिज फरहान बेहरदीन ने नॉट आउट रहते हुए अपनी टीम के लिए 16 रन बनाए। बेहरदीन ने एक छोर पर खड़ा रहकर कप्तान ड्यूमिनी का साथ दिया। उन्होंने चहल की गेंद पर एक बड़ा छक्का भी जड़ा। (फोटो सोर्स- पीटीआई और एपी)