-
केपटाउन टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए अपना पैर चोटिल करा चुके दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन सीरीज के बाकी बचे दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। टीम से बाहर होकर आराम कर रहे हैं डेल स्टेन इन दिनों अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय गुजार रहे हैं। डेल ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं जिनमें वो अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। मछली पकड़ते, डिनर करते डेल बेहद खुश और चोट से उबरते दिख रहे हैं। स्टेन को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी। इसके बाद ये साफ हो गया कि वो बाकी बचे दोनों मैच में मैदान में नहीं उतर पाएंगे। डेल के ना खेल पाने से हालांकि खेल प्रेमियों में बेहद मायूसी फैल गई। डेल की गिनती विश्व के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में होती हैं ऐसे में दर्शक उनको और विराट कोहली को आमने-सामने देखने के लिए रोमांचित थे। (सभी पिक्चर्स-ट्वीटर)
-
हालांकि पहली पारी में चोट लगने के बाद भी जब डेल दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे तब ये उम्मीद जगी थी कि शायद उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि वो बाकी के दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि केपटाउन में खेलने से उनकी चोट की स्थिति और भी खराब हो गई है। इसी वजह से स्टेन ने चौथे दिन गेंदबाजी नहीं की।
34 साल के डेल स्टेन 85 टेस्ट मैचों में 419 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। -
डेल आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस की तरफ से भी खेल चुके हैं।
-
डेल टीम से बाहर होकर मछली पकड़ने के अपने शौक को पूरा कर रहे हैं।
