-
ICC World Cup 2019: इंग्लैंड के खराब मौसम की गाज 13 मई को भारतीय टीम पर भी गिरी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का उसका तीसरा मैच एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक हैं जबकि भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं। अब भारत रविवार ( 16 जून) को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। मौसम विभाग ने वहां मैनचेस्टर में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। सरहद के आर- पार दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों को इस मैच का पूरी शिद्दत से इंतजार है। बता दें पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण आउटफील्ड बेहद गीली थी, जिसके चलके अंपायरों ने शाम को मुआयना करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया। हाल ही में टीम इंडिया के ऑफीसियल इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर्स की तस्वीरें शेयर फैंस से उनकी भविष्यवाणी पूछी गई है। टीम इंडिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि आगामी होने वाले मैच के लिए आपकी भविष्यवाणी क्या है? या दो मैचों की तरह बारिश फिर से खेल में भी खलल डालेगी? तस्वीरों पर इंस्टाग्राम यूजर्स इंडियन क्रिकेटर्स के खूब मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है कि टीम इंडिया पिच पर स्वीमिंग करती नजर आएगी तो कोई कह रहा है कि आईसीसी मैच टी-20 में कनवर्ट हो जाएगा। तो किसी- किसी को अपने महंगे टिकट्स बर्बाद होने पर रोना आ रहा है। आइए डालते हैं इंडिया-पाकिस्तान के मैच होने से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स पर एक नजर। (All Pics- Team India Instagram)
-
तस्वीर देख फैंस मोहम्मद शमी के मजे खूब मजे ले रहे हैं। शमी ने ठंड के चलते जैकेट की कैप से अपने सिर को पूरी तरह से कवर किया है। फैंस कमेंट कर रहे हैं शमी को ज्यादा ठंडी लग रही है। तो राहुल के लिए यूजर्स का कहना है कि वह सेंचुरी मारेगा।
-
वहीं कुछ क्रिकेट प्रेमी कह रहे हैं कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ICC वर्ल्ड कप अब रैनी गेम में कन्वर्ट हो गया है। कोई- कोई यूजर मजाकिया अंदाज में टीम इंडिया को बोल रहा है- गूगल से पूछो मौसम का हाल।
-
फैंस को रोहित और कोहली पर पूरा भरोसा है कि उनके रहते पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत जरूर हासिल करेगी। दोनों का मैच फादर्स डे (16 जून) को है। फैंस मजे लेते हुए पाकिस्तान के लिए कह रहे हैं कि इस बार के टूर्नामेंट में पिता (भारत) बेटे (पाकिस्तान) पर भारी पड़ेगा।
-
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का फोकस पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले पर है। उनका कहना है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
कोहली ने अगले मैच के बारे में कहा,‘‘बरसों से हमारे मुकाबले प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दुनिया भर में लोगों को इसमें रूचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना फख्र की बात है। इसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें पता है कि हमारी मानसिक तैयारी पूरी है। -
कोहली ने कहा ,‘‘ मैदान पर उतरते ही सब कुछ शांत हो जाता है। बाहर से माहौल पहली नजर में डराने वाला दिखे लेकिन भीतर ऐसा कुछ नहीं है। अंगूठे की चोट के शिकार शिखर धवन के बारे में विराट ने कहा ,‘‘शिखर कुछ सप्ताह प्लास्टर में रहेगा। उसके बाद आकलन किया जायेगा। वह दूसरे चरण और सेमीफाइनल के लिये उपलब्ध रहेगा।’’
-
धोनी भी इन दिनों शानदार फोर्म में चल रहे हैं। धवन के चलते फैंस थोड़े निराश हैं लेकिन धोनी से क्रिकेटप्रेमियों को बड़ी उम्मीदें हैं।
-
लंदन में फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करते धोनी।
-
पांड्या और कुलदीप को भी क्रिकेट पिच पर बारिश की चिंता सता रही है।
-
सोशल मीडिया पर कोहली की यह तस्वीर काफी वायरल हुई, जिसमें वह अपने देश की मिट्टी को सूंघते दिख रहे हैं। यह उपहार उन्हें दिल्ली के उत्तम नगर के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से लंदन भेजा गया है। यह वही स्कूल है जहां कोहली ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। साल 1998 में उन्होंने इसी स्कूल में रहते हुए वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडमी जॉइन किया था। विराट कोहली को जब यह मिट्टी मिली वह खुश नजर आए और भावुक होकर इसे सूंघते दिखाई दिए। यह तस्वीर भी टीम इंडिया ने ऑफीसियली इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ कोच रवि शास्त्री भी हैं।
-
एक साथ एक फ्रेम में टीम इंडिया।