-
न्यूजीलैंड व भारत के बीच एकदिवसीय श्रृंखला मेजबानों के पक्ष में रही। सीरीज के आखिरी मैच के दौरान कानपुर में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। कई रिकॉर्ड नए बने तो कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए गए। आइए एक नजर डालते हैं ग्रीनपार्क में बने कीर्तिमानों पर। (All Photos: PTI)
-
न्यूजीलैंड व भारत के बीच एकदिवसीय श्रृंखला मेजबानों के पक्ष में रही। सीरीज के आखिरी मैच के दौरान कानपुर में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। कई रिकॉर्ड नए बने तो कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए गए। आइए एक नजर डालते हैं ग्रीनपार्क में बने कीर्तिमानों पर। (All Photos: PTI)
-
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 113 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे कम पारियों में 8000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम पर ही है।
-
अपनी पारी के दौरान कोहली किसी एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले कप्तान भी बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007 में 1424 रन बनाए थे। कोहली ने इस वर्ष अभी तक 1460 रन बना लिए हैं।
-
कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। रिकी पोंटिंग (2003 और 2007), सौरव गांगुली (2000) ग्रीम स्मिथ (2005) और एबी डिविलियर्स (2015) ने बातैर कप्तान पांच-पांच शतक लगाए हैं।
-
कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया। इन दोनों के बीच यह चौथी दोहरी शतकीय साझेदारी है और उन्होंने गांगुली व तेंदुलकर, गौतम गंभीर व कोहली तथा माहेला जयवर्धने और उपुल थरंगा के बीच तीन-तीन दोहरी शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली की यह 200 या इससे अधिक रन की कुल 11वीं साझेदारी है और यह भी विश्व रिकॉर्ड है।
-
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया। यह एकदिवसीय क्रिकेट में उनका 15वां शतक है। इस मैच में उन्होंने 147 रन बनाए। कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए उनकी 230 रनों की साझेदारी एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी है।
-
जसप्रीत बुमराह 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने सिर्फ 28 मैचों में 50 एकदिवसीय विकेट्स पूरे किये। रविवार के मैच में उन्होंने 47 रन देकर 3 विकेट लिए।