टीम इंडिया शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया टी-20 दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब है कि 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया टी- 20 सीरीज का आगाज हो रहा है। जहां भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में खेलने उतरेगी। भारत – पाकिस्तान के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच सबसे रोमांचपूर्ण टूर्नामेंट होता है। दोनों देशों के दर्शकों की नजरें शुरुआत से लेकर आखिरी तक मैदान पर ही टिकी रहती हैं। दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर्स एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। BCCI ने शुक्रवार को सोशल अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। (ALL Pics- BCCI) ऑस्ट्रेलिया दौरे की रवानगी से पहले इन दो भारतीय खिलाड़ियों ने वीडियो गेम का लुत्फ उठाया। ये कोई और नहीं बल्कि मनीष पांडे और क्रुणाल पांड्या, जिन्हें आप तस्वीर में वीडियो गेम खेलते देख रहे हैं। -
टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्सर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते-करते खुरापाति हरकतें करते दिखाई देते हैं। जब कभी क्रिकेट पिच पर बारिश हो जाती है तो वो अक्सर फुटबॉल खेलते नजर आते हैं और यहां हम एयरपोर्ट में चिल करते दिख रहे हैं।
-
कभी एक दूसरे के साथ पोज मारते हुए सेल्फी लेते हैं तो कभी हंसते-हसाते हुए चिल करते दिखते हैं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।
-
भारत ने अब तक एक भी टेस्ट सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल नहीं है। पहला मैच 21 नवंबर को है। जहां पर 4 टेस्ट और 3 इंटरनेशनल वन डे खेले जाएंगे। टीम इंडिया इन दिनों अच्छे फॉर्म में है और उम्मीद है कि इस बार हमारे प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया में भी अपना जलवा कायम रखें।
-
फ्लाइट में पोज देते बुमराह।
