-
पूर्व क्रिकेटर इमरान खान जिस तरह क्रिकेट की पिच पर अपने खेल का करिश्मा दिखाते रहे ठीक उसी तरह वह राजनीति में भी एक स्टार की तरह उभरे और अब पाकिस्तान की सियायत उनके हाथों में आ गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में आगे चल रहे इमरान खान की पहली पहचान हमेशा उस क्रिकेट कप्तान के रूप में रहेगी जो मैदान पर नामुमकिन को मुमकिन बनाने का माद्दा रखता था और जिसने अपनी टीम को विश्व विजेता बनने का ख्वाब दिखाया और पूरा भी किया। 80 के दशक में कई अंतरराष्ट्रीय कप्तान रहे लेकिन क्रिकेट के मैदान पर एक ही अगुआ था और वह इमरान खान था। इमरान की गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे नहीं टिक पाते थे। हालांकि भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनका बखूबी सामना करते थे। यह वह दौर था जब भारतीय टीम अक्सर पाकिस्तान से हार जाया करती थी। अपने दौर में बेहतरीन हरफनमौला रहे इमरान विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज रहे लेकिन अपनी कप्तानी के दम पर उन्होंने जो इज्जत कमाई , उसने उन्हें अलग ही जमात में ला खड़ा किया। भारत के लिए भले ही इमरान खान बुरा-भला कहते आएं हों लेकिन एक दौर में कभी उनके अच्छे दोस्त भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर हुआ करते थे। (All Photos- Social Media)
इमरान खान बेशक अब पीएम बनने जा रहे हों लेकिन उनके दोस्त सुनील गावस्कर ने यह घोषणा 2012 में ही कर दी थी कि वह देश के अगले पीएम हो सकते हैं। जी हां, 2012 जब पाकिस्तान टीम भारत के दौरे पर आई थी तब कॉमेंट्री रूम में पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा था कि इमरान की गेंद के आगे सिर्फ वही टिक पाते हैं। तभी गावस्कर मजाकिया लहजे में बोले ज्यादा तारीफ मत करो क्या पता इमरान पाकिस्तान का अगला पीएम बन सकता है। इमरान खान और सुनील गावस्कर की दोस्ती के चर्चे उस दौर में काफी मशहूर थे। दोनों ने एक साथ विज्ञापन में भी काम किया था, जिसकी टैग लाइम भी बेहद दिलचस्प थी। इमरान और गावस्कर के विज्ञापन की टैग लाइन थी Unbeaten Partnership। बेहतर होगा कि पीएम बनने के बाद इमरान खान ऐसी टैगलाइन के इस्तेमाल भारत के रिश्तों में करें। इमरान ने भारत में गावस्कर संग विज्ञापन के एड में काम किया। ये विज्ञापन इमरान ने 80 के दशक में भारतीय क्रिकेटर दोस्त सुनील गावस्कर के साथ मिलकर किए। उसमें वो और गावस्कर थम्सअप पीते हुए नजर आते हैं। -
उन्होंने गोदरेज ग्रुप के सिंथॉल साबुन का विज्ञापन किया। सालों तक इमरान ने सिंथॉल साबुन के साथ खुद को इंडोर्स किया।
भारत के बाद पाकिस्तान में भी इमरान खान ने कुछ विज्ञापनों में काम किया है। इसी में एक चाय का एड था, जिसमें वो कहते थे, "सोणे देश दे वास्ते सोणी चाय" (सुंदर चाय, एक सुंदर देश के लिए)। इसके अलावा इमरान ने पेप्सी एड के साथ भी लंबे समय तक इंडोर्स किया। -
टीम इंडिया इमरान के दोस्त गावस्कर के अलावा कपिल देव भी हैं। कपिल देव उस दौर में इमरान को टक्कर देने वाले क्रिकेटर थे।
-
टीम इंडिया इमरान के दोस्त गावस्कर के अलावा कपिल देव भी हैं। कपिल देव उस दौर में इमरान को टक्कर देने वाले क्रिकेटर थे। जिस तरह इमरान खान हरफनमौला खिलाड़ी थे उनकी तरह ही टीम इंडिया में कपिल देव भी ऑलराउंडर थे। इमरान की जीत के बाद कपिल ने अपने बयान में कहा है कि "मुझे खुशी है और उन पर गर्व है, मुझे उनके साथ खेले हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन उनकी चुनावी जीत और प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं देखकर मुझे खुशी है। उन्होंने कहा कि वह एक बेहतर पीएम के रूप में ऊभरेंगे।
-
एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में इमरान खान अपने मुल्क के पीएम बने यह भी वहां की आवाम और खुद उनके लिए एक करिश्मा है।
-
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जिस तरह मदान पर बल्लेबाजों को परेशान किया था लेकिन अब वह अपनी आवाम को खुशहाल करने का जिम्मा ले रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पीएम हाउस में न रहकर एक छोटे से घर में रहने वाले इस दावे पर इमरान कब तक टिक पाते हैं।