-
ICC World Cup 2019: 30 मई यानी आज से इंग्लैंड की जमीन पर आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट 2019 शुरू हो चुका है। पहला मैच गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने के एक दिन पहले इंग्लैंड में वर्ल्ड कप की टीमों के सभी खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया। बुधवार (29 मई) को बर्मिंघम पैलेस के नजदीक स्थित एक मॉल में टूनार्मेंट का भव्य तरीके से उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने भी शिरकत की। सभी टीमों के कप्तानों ने महारानी एलिजाबेथ के साथ तस्वीरें खिंचवाई। विश्व कप की शुरुआत को लेकर इंग्लैंड में क्रिकेट प्रेमियों का जुनून देखने लायक था। लोगों का जोश इंग्लैंड की सड़कों पर भी नजर आया। कोई अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम लिखी टीशर्ट पहने दिखाई दिया तो किसी-किसी के हाथों में कलरफुल गेंद और बल्ले दिखे। किसी के हाथ में पाकिस्तान का झंडा दिखा तो कोई अमेरिका और इंग्लैंड का झंडा फहराता नजर आया। यहां आए सभी फैंस अलग-अलग वेशभूषा में दिख रहे थे। देखिए तस्वीरें। (All Pics- Icc Twitter)
-
समारोह में शिरकत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''कि यहां आकर अच्छा महसूस हो रहा है, क्योंकि यहां हमारे काफी फैंस हैं। यह दबाव और गर्व दोनों की बात है। हम यहां मौजूद अपने समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।''
-
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन भी नजर आए। मोर्गन के साथ खेल चुके पीटरसन ने मौजूदा इंग्लैंड टीम का कायाकल्प करने के लिये मोर्गन की तारीफ की। उन्होंने कहा ,‘‘ इयोन मोर्गन ने टीम को बदल दिया। मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि मैं उनके साथ खेल चुका हूं। हमने इस बारे में बात की है कि हमें सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा।’’ वहीं, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हम काफी दिनों से इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह दिन हमारे लिए बेहद अहम दिन है। हम जहां हैं वहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
-
इस अवसर पर मलाला ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। मलाना ने कहा, ''अब हम देख सकते हैं कि क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं को खेलों में ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। मैं बचपन से क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि यह खेल अलग तरह की संस्कृति से आने वाले लोगों को जोड़ता है। हम सभी यहां क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए आए हैं।''
-
इंग्लैंड की महारानी एलीजाबेथ के साथ फोटो खिंचवाते सभी टीमों के कैप्टन।
-
इस समारोह में महारानी एलिजाबेथ ने सभी टीमों के कैप्टन्स से हाथ मिलाया।
-
इंग्लैंड की सड़कों पर आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर फैंस का उत्साह।
-
आईसीसी वर्ल्ड कप के उद्याटन समारोह में करीब 4000 लोग लोगों ने हिस्सा लिया था।
