-
ICC World Cup 2019: इंग्लैंड में क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 जारी है जिसका असर वहां पहुंचे फैंस पर तो दिख ही रहा है लेकिन भारत के फैंस पर जिस तरह से विश्व कप का खुमार चढ़ा है उसके बारे में तो पूछो ही मत। यहां पर तो कुछ फैंस ने अपने सिर पर ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनवा डाली। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं। यहां हम आपको इसी प्रकार की कुछ और तस्वीरें भी दिखाएंगे जिसमें आप तमाम भारतीय फैंस के सिर पर वर्ल्ड कप से संबंधित भिन्न-भिन्न तरह की क्रिएटीविटी देखेंगे। इन टीनएजर्स क्रिकेट लवर्स पर वर्ल्ड कप का ऐसा खुमार चढ़ा कि इन्होंने न सिर्फ शरीर पर टीम इंडिया की तरह टीशर्ट पहनी बल्कि अपने सिर पर हरे रंग की पिच तक बनवा डाली। मुंबई के दादर में ऐसे तमाम टीनएजर्स क्रिकेटप्रेमी दिखे जिनमें से किसी ने अपने चेहरे पर तिरंगे की पट्टियां बनवाई तो किसी ने सिर के बालों को ही तिरंगे के तीन रंग में रंगवा लिया। बता दें क्रिकेट में रुचि रखने वालों के लिए विश्व कप एक बहुत बड़ा त्योहार है जिसे ये मिलजुल कर सेलिब्रेट कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें क्रिकेट विश्व 2019 को किस तरह से सेलिब्रेट कर रहे ये भारतीय फैंस। (All Pics- Indian Express)
-
तस्वीर में इन फैंस ने अपने हेयर कट करवाया और बालों को तीन रंगों से पेंट करवाया।
5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला होगा। पिच पर भारतीय टीम को देखने के लिए मुंबई के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। -
विश्व कप के रंग में रंगे इन टीनएजर्स में गर्ल्स भी शामिल हैं। उन्होंने भी सिर पर जूड़ा बनाकर बालों को तिरंगे के रंग में प्रिंट करवाया और सिर पर ट्रॉफी बनवाई।
इन फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया 2011 और 1983 का इतिहास फिर से दोहराएगी और कोहली की अगुआई में ट्रॉफी लेकर ही वापस भारत लौटेगी। -
सभी फैंस को इंतजार है कि धोनी के बाद अब विराट कोहली 2019 की ट्रॉफी लेकर लौटेगें।
-
क्रिकेट प्रेमियों का ऐसा पागलपन वाकई दिलचस्प है।
