-
ICC World Cup 2019: 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। इस बात की जानकारी टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी है। बता दें कि दो दिन बाद 24 से शुरू होकर 28 तक इंग्लैंड में प्रैक्टिस मैच जारी होंगे, जिसके लिए सभी खिलाड़ी एक सप्ताह पहले ही यहां पहुंचे हैं। इंग्लैंड से कैप्टन कोहली सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो कि तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी लंच करते दिख रहे हैं तो कहीं मोबाइल पर गेम खेलते, कहीं पोज देते तो कहीं फनी मूड में चिल करते नजर आ रहे हैं। टीम के इन खिलाड़ियों के पास अब चिल करने के लिए महज 2 दिन का समय है और उसके बाद सभी को अपना ध्यान सिर्फ मैच पर ही फोकस करना होगा। बुधवार (21 मई) टीम के रवाना होने से टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में कोहली के नेतृत्व में अगर टीम अपने पूरी क्षमता से खेलेगी तो ट्रॉफी हमारे पास ही होगी। गौरतलब है कि भारत ने पहली बार कपिल देव की अगुवाई में 1983 में और दूसरी बार धोनी की कैप्टेंसी में 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल की थी। इस साल सभी को विराट सेना से जीत की उम्मीदे हैं। देखिए तस्वीरें।
-
इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर कोहली।
-
दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोहली पहुंचे तो यहां पर उनके साथ फैंस फोटो खिंचवाते नजर आए।
-
तस्वीर कुलदीव यादव ने शेयर की है, जिसमें उनके साथ शिखर धवन, केएल राहुल और चहल नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी डैशिंग दिख रहे हैं।
-
इंग्लैंड में लंच के बाद फुर्सत के कुछ पल बिताते इंडियन प्लेयर्स। चहल मोबाइल पर गेम खेलता नजर आ रहा है।
-
यहां कोई पोज देने में बिजी है तो कोई लैपटॉप चलाने में।
-
तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है, जिसमें सभी अपने बैग को लेकर लंदन के लिए रवाना हो रहे हैं।
