-
महिला आईसीसी वर्ल्ड T20 में मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पाकिस्तान वुमन क्रिकेट टीम की ओपनर जावेरिया खान बॉल लगने से बुरी तरह घायल हो गईं। वेस्टइंडीज की बोलर शामीलिया कोनेल की बॉल जावेरिया के जबड़े पर लग गई और वे मैदान पर गिर गईं। (pic source: twitter)
-
चोट की वजह से वे अपनी टीम के साथ दिल्ली नहीं जा सकीं। पाकिस्तान को 19 मार्च को भारत के खिलाफ खेलना है। (pic source: twitter)
-
हॉस्पिटल स्टाफ ने जावेरिया की हालत को खतरे से बाहर बताया है। (pic source: twitter)
पाकिस्तान टीम की कैप्टन सना मीर ने कहा, "हमने इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को मैदान में घायल होकर गिरते नहीं देखा था। हम सब शॉक्ड हैं।" (pic source: twitter) -
पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने पाकिस्तान को 103 रन का लक्ष्य दिया था। (pic source: twitter)
-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी और चार रन से मैच हार गई। (pic source: twitter)
-
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए टीम ने कहा कि पाकिस्तान को जावेरिया के घायल होने से झटका लगा है। पूरे मैच के दौरान टीम के खिलाड़ी जावेरिया का हाल जानने के लिए परेशान रहे ( pic source: twitter)
-
जावेरिया टीम को मजबूत शुरूआत देने के लिए जानी जाती हैं। (pic source: twitter)
-
पाकिस्तान वुमन क्रिकेट टीम पाकिस्तानी सिंगर अली जाफर के साथ। ( pic source- twitter)
