-
वैसे तो खेलों की दुनिया में रिकॉर्ड बनेते टूटते रहते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबादा ने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में 130 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। केपटाउन टेस्ट मैच में कगिसो ने पांच विकेट झटके थे और जिससे उन्हें पांच अंकों का फायदा मिला। जिसके चलते इंग्लिश गेंदबाज एंडरसन को पछाड़ते हुए वो दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए। कगिसो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे युवा सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 130 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए किसका रिकॉर्ड कगिसो ने तोड़ा और इस रिकॉर्ड से जुड़े और दूसरे गेंदबाज कौन हैं…
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार युनिस ने जनवरी 1993 में दुनिया के टॉप टेस्ट गेंदबाज बनने का रुतबा हासिल किया था। जिस समय वकार ने ये रैकिंग हासिल की उस समय उनकी उम्र 8,448 दिन थी। इसके बाद करीब साल भर वकार ने 39 मैच दुनिया नंबर एक गेंदबाज की हैसियत से खेले। -
जॉय पल्मर पूर्व ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज हैं। जॉय ने 1882 में 8,410 दिन की कुल उम्र में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बनने के रुतबा हासिल किया। वो करीब 933 दिन इस पायदान पर रहे।
-
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बॉथम साल 1978 में 8, 309 दिन की कुल उम्र में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने। बॉथम करीब 845 दिन तक इस पायदान पर रहे। उन्होंने करीब 60 टेस्ट मैच दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की हैसियत से खेले।
जॉर्ज लोहमैन इंग्लिश क्रिकेटर थे। जॉर्ज की गिनती विश्व के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में होती हैा। फरवरी 1888 में वो 8,288 दिनों की कुल उम्र में दुनिया के नंबर एक गंदबाज चुने गए। इस रैंकिंग पर वो करीब 339 दिन तक रहे और इस दौरान उन्होंने कुल छह मैच खेले। सबसे कम उम्र में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनने का उनका रिकॉर्ड करीब 130 साल तक चला। जिसे दो दिन पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबादा ने तोड़ा है। -
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबादा ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की जिसके चलते वो नंबर एक पर आ गए। कगिसो जिस समय टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे उस समय उनकी उम्र 8,261 दिन थी। इस तरह कगिसो क्रिकेट इतिहास के टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। कगिसो ने जॉर्ज लोहमैन के करीब 130 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। कगिसो ने जनवरी 2017 में टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाई थी जिसके ठीक एक साल बाद वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं।
