अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल 2017 के लिए क्रिकेट अवार्ड्स की घोषणा कर दी है। इस साल के आईसीसी अवार्ड्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली की धमक साफ सुनाई दे रही है। विराट को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम रही।इसके अलावा विराट कोहली को आईसीसी ने सर गारफील्ड सोबर्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर ट्रॉफी से भी नवाजा है। आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर और वनडे टीम ऑफ दी इयर दोनों में कप्तान के तौर पर विराट कोहली को चुना गया है। कोहली के अलावा भारत के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट चटकाने पर टी-20 आईसीसी परफॉर्मेंस ऑफ द इयर चुना गया है। आगे की स्लाइड्स में देखिए इस साल और किन-किन खिलाड़ियों ने आईसीसी अवॉर्ड्स किए अपने नाम… पिछले साल खेले 26 वनडे मैचों में कोहली ने 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। इस तरह पिछले साल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके ठीक पीछे भारत के ही रोहित शर्मा थे। रोहित ने 21 मैचों में 1293 रन बनाए। उन्होंने भी 6 शतकीय पारी खेली थी। अगर टेस्ट मैच की बात करें तो कोहली ने 77.80 के औसत से 2203 टेस्ट रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 8 शतक लगाए। वहीं टी20 में 153 के स्ट्राइक रेट से कोहली ने 299 रन बनाए हैं। इस तरह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कोहली ने अपने बल्ले से रन बनाए। पिछले साल के उनके शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। -
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले स्टीव स्मिथ ने 16 टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक 1875 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 78.12 रहा। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए।
-
भारत के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 आईसीसी परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर चुना गया है। बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे जिसके चलते भारत मैच और सीरीज में जीत दर्ज कर पाया था।
-
पाकिस्तान के हसन अली साल के उभरते हुए खिलाड़ी की ट्रॉफी दी गई है। चैंपियंस ट्रॉफी में हसन अली ने 13 विकेट अपने नाम किए थे।
-
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान को आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने 2017 में एसोसिएट खिलाड़ी के तौर पर 60 विकेट लिए, जो कि एक अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा राशिद ने वनडे में 43 विकेट लेकर भी नया रिकॉर्ड बनाया।
-
दक्षिण अफ्रीका के मारियास इरासमुस को पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया है।
