-
ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कैरोलिना मारिन ने एक बार फिर अपना प्यार भारत के लिए दर्शाया है। हाल ही में कैरोलिना मारिन ने अपने सोशल अकाउंट पर भारतीय वेशभूषा में तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के कैप्शन में मारिन ने भारत के लिए प्यार भरे शब्द भी लिखे हैं। मारिन ने बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- मुझे इस टीम और इस देश से प्यार है और हमेशा रहेगा। तस्वीर में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय ही नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी मारिन अपना प्यार भारत के लिए दर्शा चुकी हैं। उन्होंने कहा था मैं जितनी बड़ी स्टार भारत में हूं उतनी स्पेन में नहीं हूं। मारिन का कहना है कि उन्हें भारत में जितने प्रशंसक मिले उतने और किसी दूसरे देश में नहीं मिले। (All Pics- Carolina Marin instagram)
मारिन को भारतीय कल्चर भी बेहद पसंद हैं। मारिन ने ESPN को दिए इंटरव्यू में भारतीयों के लिए अपने प्यार को बयां किया। उन्होंने कहा, कि बिना किसी संदेह के वह भारत से बेहद प्यार करती हैं। -
मारिन का कहना है कि उन्होंने रियो में स्वर्ण पदक जीता था बावजूद इसके उन्हें इस उपलब्धि के लिए उनके देश स्पेन में कोई खास सम्मान नहीं मिला।
गौरतलब है कि रियो में स्वर्ण जीतने के बाद मारिन को उनकी देश की सरकार ने करीब 70 लाख रुपए दिए जबकि रजत पदक जीतने पर भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को सब मिलाकर करीब 65 करोड़ का इनाम मिला। मारिन ने कहा कि मुझे पता है कि सिंधु को इनाम के रूप में शानदार कार के साथ बहुत बड़ी राशि मिली है। मारिन को भी अपने देश में राशि मिली थी लेकिन वह सिंधू की इनाम राशि से बेहद कम थी। -
स्पेनिश खिलाड़ी मारिन को प्रो बैडमिंटन लीग में हैदराबाद की टीम से जुड़कर भी काफी अच्छा लगा था। मारिन का कहना है कि सिंधु हैदराबाद की हैं और उन्हें रियो में हराने के बावजूद इस शहर में उन्हें बहुत प्यार मिला है।
यूरोप से शीर्ष 10 में अकेली खिलाड़ी होने पर मारिन का कहना है कि उन्हें यहां अकेले होने का अहसास नहीं होता है। वो स्पेन से अकेली शटलर हैं लेकिन उनकी टॉप रैंकिंग ही उन्हें प्रोत्साहित करती हैं। -
तापसी पन्नू के साथ मारिन।
-
मारिन का कहना है कि उन्हें भारत आकर चैंपियन होने का असल में अहसास हुआ है। मारिन का मानना है कि भारत में खिलाड़ियों को बहुत सम्मान मिलता है।