-
कुछ हफ्ते पहले अपनी 20वीं जीत हासिल करने वाले हैवीवेट चैम्पियन बॉक्सर एंथनी जोशुआ ने 36 साल के कार्लोस ताकाम को टेक्निकल नॉक आउट (TKA) में मता दी थी। दोनों के बीच में ये फाइट दसवें राउंड तक गई थी, जिसके बाद रेफरी को बीच में आ कर जोशुआ को रोकने पर मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने जोशुआ को आगे मिलने वाले दंड़ों के लिए भी बताया था। एक प्रोफेशनल फाइटर के रूप में जोशुआ की ये 20वीं जीत थी। वहीं अब इस सुपरस्टार बॉक्सर ने कुछ अलग करने का मन बना लिया है। अब वह दुबई के बुर्ज अल अरब के आइकॉनिक हैलीपैड को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इतनी ऊंचाई पर की गई इस ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख सभी हैरान हैं। WBA, IBF और IBO हैवीवेट चैंपियन जोशुआ अगले साल न्यूजीलैंड के जोशफ पारकर के साथ हैवीबैटल क्लैश में भिड़ते दिख सकते हैं।
-
इस शानदार होटल की छत पर एंथनी जोशुआ ट्रेनिंग के दौरान नजर आ रहे हैं। उनके साथ क्रिस यूबंक के बेटे सिबेस्टियन यूबंक भी दिख रहे हैं। जो एंथनी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।
-
होटल की छत पर बना ये बॉक्सिंग रिंग करीब 321 मीटर की ऊंचाई पर है।
-
प्रेक्टिस सेशन के दौरान सिबेस्टियन के साथ जोशुआ दुबई के सबसे ऊंचे बने बॉक्सिंग रिंग में हैं।
-
बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई स्पोर्समैन इतनी ऊंचाई पर प्रेक्टिस कर रहा हो। इससे पहले रोजर फेडरर और आंद्रे अगासी भी टेनिस सेशन को इस तरह की ऊंचाई पर कर चुके हैं।
-
साल 2013 में फॉर्मूला 1 ड्राइवर डेविड भी रेड बुल के पहले और दूसरे सेशन के अंत में इस तरह की ऊंचाई पर ड्राइव करते नजर आ चुके हैं।
-
जोशुआ फिटनेस के लिए सिर्फ इस तरह की बॉक्सिंग प्रैक्टिस नहीं करते हैं। वह कई तरह की एक्सरसाइज भी करते हैं। जोशुआ कुछ समय पहले दुबई फिटनेस चैलेंज में भी हिस्सा ले चुके हैं।