-
क्रिकेट वर्ल्ड में कई क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिनके अंदर खेल के अलावा सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसे हुनर हैं। इनमे सुरैश रैना एक बेहतरीन सिंगर हैं, तो वहीं श्रीनाथ बेहतरीन डांसर हैं, जबकि युवराज सिंह एक पंजाबी फिल्म में एक्टिंग भी कर चुके हैं। बता दें वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी एक बेहतरीन सिंगर हैं, जिनका गाना 'डीजे ब्राबो चैम्पियन काफी फेमस है। वहीं, सिंगिंग की दुनिया में एक ऐसे सिंगर हैं जो एक दौर में बेहतरीन क्रिकेटर हुआ करते थे। इनके गाने अक्सर आप गुनगुनाते हैं। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की। बहुत कम लोगों को पता है कि हार्डी संधू एक बेहतरीन क्रिकेटर भी रह चुके हैं। आगे की स्लाइड में जानिए वो कौन-सी वजह थी कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ सिंगिंग को अपना करियर चुना। (सभी फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
हार्डी संधू अपने 'Naah' सॉन्ग के जरिए करोड़ों को अपना दीवाना बना चुके हैं। 'ओ कुड़ी मैंनु कैंदी' को अपनी आवाज देने वाले हार्डी ने बहुत कम समय में सिंगिंग के जरिए प्रसिद्धि हासिल कर ली है। इस सॉन्ग में उनके साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही ने भी अपनी पहचान बना ली है। जबकि हार्डी संधू पंजाब क्रिकेट वर्ल्ड का पहले से ही जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं। -
संधू ने किसी वक्त एक क्रिकेटर बनने का सपना देखा था और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले भी। 6 सितंबर 1986 को पटियाला (पंजाब) में जन्मे हरविंदर संधू उर्फ ‘हार्डी संधू’ ने 2005 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हार्डी संधू राइट हैंड बैट्समैन और फास्ट-मीडियम गेंदबाज थे। संधू ने 3 फर्स्ट क्लास मैचों की 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए भले ही 11 रन बनाए, लेकिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। 5 पारियों में संधू ने 3.35 की इकोनॉमी से 312 रन देकर 12 विकेट झटके। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/62 रहा। अपनी ट्रेनिंग के दौरान एक बार हार्डी संधू बगैर वॉर्म-अप के ही मैदान पर आ गए। इस दौरान वह चोटिल हुए, जिसके चलते उन्हें 2007 में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
-
संधू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोस्त कई जगहों से आते थे। उन्हें इस सिंगर का असली नाम हरविंदर सिंह संधू थोड़ा लंबा लगता था। कुछ तो ठीक से पूरा नाम ले भी नहीं पाते थे। ऐसे में उन्होंने ही इसे शॉर्ट कर ‘हार्डी संधू’ कर दिया। हालांकि, हार्डी इस बात के शुक्रगुजार हैं कि कम से कम दोस्तों ने ‘संधू’ को नहीं चेंज किया।
हार्डी संधू सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी खेलते नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी भी की थी। हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘नाह’ को सोशल मीडिया पर 20 दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, वहीं यूट्यूब पर ऑडियो को भी 2 करोड़ हिट्स मिले थे और आज तक इसे 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री नोरा फतेही भी नजर आईं। इसके अलावा हार्डी का सॉन्ग 'बैकबोन' इंटरनेट पर धूम मचा चुका है। इस गाने ने यूट्यूब पर 173M मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पाए हैं। -
संधू के एक और गाने Backbone को 214 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इसके अलावा, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'यारां दा कैचअप' के लिए भी काफी प्रशंसा प्राप्त की थी।
