-
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हों लेकिन सुर्खियों से वह कभी भी नहीं हटे। कभी वह अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी रॉकिंग स्टाइल, कभी हेयरस्टाइल तो कभी अपने रोमांस के जरिए चर्चा में रहते हैं। पांड्या अपनी लग्जरी एक्सेसरीज को लेकर भी खूब सूर्खियां बटोरते हैं। बहरहाल, यहां हम आपको पांड्या के कार कलेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं। जी हां, पांड्या प्यार पाने में ही नहीं बल्कि कारों के मामले में भी धनी हैं। अगर आप भी पांड्या के फैन हैं तो जानिए किन-किन कारों के धनी हैं पांड्या।
-
धोनी, कोहली और तमाम सेलेब्स की तरह पांड्या भी कारों के भी शौकीन हैं, पिछले साल उन्होंने दो महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदी थीं। 2019 अप्रैल में पांड्या ने मर्सिडीज-एएमजी जी63 का लेटेस्ट मॉडल खरीदा था, जो पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल है। उनके पास पैलेडियम सिल्वर मैटेलिक रंग की जी63 है, जो भारत में मौजूद एसयूवी से अलग है।
हार्दिक के पास Audi A6 35 TDI सेडान कार है, जिसे उन्होंने अप्रैल 2018 में खरीदा था। 2018 में उन्होंने खुद को ही यह कार गिफ्ट की थी। यह कार ऑडी की कपंनी की बेस्ट सेलिंग कारों में एक है, जिसमें दो लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। जो 190 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। -
पांड्या के गैराज में लोकप्रिय कार एसयूवी लैंड रोवर रेंज रोवर भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.66 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्रिटीज के गैराज में यह कार काफी आम है। इस कार में 3.0 लीटर वाला 6 सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो 240 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं कप्तान विराट कोहली के पास इसके लॉन्ग व्हील बेस वर्जन है।
हार्दिक के पास इस लाजवाब कार लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO आरडब्ल्यूडी भी है। इसकी (एक्स शो रूम) कीमत 3.22 करोड़ रुपये रखी गई है। पांड्या ने इसे अगस्त 2019 में खरीदा था। इसी कार में पांड्या संग नताशा स्टेनोबिक ने खूब लाइमलाइट लूटी थी। -
पांड्या के पास मिनी क्लबमैन कूपर भी है। यह कार भारत की सबसे बड़ी मिनी कार है। 5-डोर मिनी क्लबमैन 270 एमएम ज्यादा लंबी और 90 एमएम ज्यादा चौड़ी है, इसके व्हील बेस को भी पहले के मुकाबले 100 एमएम बढ़ाया गया है। यह एक प्रॉपर 5-सीटर कार है। इस में 360 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे 1,250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
साल 2017 में हार्दिक ने नई जीप कंपास खरीदी थी और पिता हिमांशु पांड्या को गिफ्ट दी थी। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 14.95 लाख रुपये से लेकर 19.40 लाख रुपये तक है। जबकि कंपास डीजल की कीमत 15.45 लाख से लेकर 20.65 लाख रुपये तक है।