इंडियन टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के घर जल्द ही शहनाई बनने वाली है। क्योंकि उनके भाई क्रुणाल पांड्या जल्द शादी करने जा रहे हैं। क्रुणाल मुंबई के सांता क्रूज के फाइव स्टार होटल में 27 दिसंबर को शादी करेंगे। यहां हम आपको बता दें कि पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या किसी सेलेब्रिटी फैक्टर वाली नहीं बल्कि एक आम लड़की से शादी करने जा रहे हैं। आगे की स्लाइड में जानिए आखिर पंखुड़ी की किस अदा पर क्रुणाल ने दिया था उन्हें अपना दिल। पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या उनकी होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा से एक कॉमल गेट टुगेदर में मिले थे। इसी दौरान दोनों के बीच काफी कुछ बातें हुई। कुणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें पंखुड़ी की कौन सी अदा बेहद आती है जिसकी बदौलत वह उन्हें अपनी लाइफ में ले आए। क्रुणाल का कहना है कि उन्हें पंखुड़ी का सादगी वाला अंदाज और हेल्पिंग नेचर काफी पसंद आया। -
यही वो अदा है आम गर्ल पंखुड़ी की जिस पर क्रुणाल अपना दिल दे बैठे और प्रपोज कर दिया।
जब क्रुणाल ने पंखुड़ी को प्रपोज किया तो उन्होंने भी तुरंत हा कर दिया। पंखुड़ी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस भी हैं।