कोरोना वायरस के चलते भले ही क्रिकेट की गतिविधियां रुकी हुई हों लेकिन हार्दिक पांड्या फिर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। महामारी के कारण भले ही यह साल तमाम लोगों के लिए बेकार साबित हुआ हो लेकिन पांड्या के लिए 2020 काफी लकी रहा। साल की शुरुआत में ही उन्होंने मॉडल नताशा नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली। तब भी उन्होंने जमकर लाइमलाइट लूटी और लॉकडाउन के बीच ही पांड्या ने अपने सगे संबंधियों की मौजूदगी में शादी भी कर ली। बीच में उन्होंने फैंस को यह भी जानकारी दी थी कि वे और नताशा पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में पांड्या ने शादी के बाद पहली बार अपनी बीबी संग तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही अपनी खुशी का फैंस से इजहार भी किया है। -
पांड्या ने नताशा संग तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा जीवन में खुशियां ही खुशियां। दोनों का प्यार इस डॉगी को भी मिल रहा है।
अनलॉक वन के लागू होने के बाद नताशा को पांड्या लॉन्ग ड्राइव की सैर भी कराकर लाए हैं। जैसा कि आप तस्वीर में साफ देख सकते हैं। -
पिछले दिनों पांड्या ने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर दी थी।
इसी बीच उन्होंने दूल्हा- दुल्हन के गेटअप में भी एक फोटो शेयर की थी। यकीनन पांड्या के लिए यह साल काफी लकी रहा। लॉकडाउन से पहले पांड्या ने मैदान पर भी लंबे समय के बाद वापसी की थी। गौरतरलब है कि पांड्या बैक इंजरी से जूझ रहे थे।
