-
Hadrik Pandya: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 में फॉर्म में चल रहे पांड्या अपने खेल ही नहीं, दूसरी वजहों से भी चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल अपने हेयरकट को लेकर चर्चाओं में हैं। पर अब एक नई जानकारी सामने आई है कि हार्दिक को डायमंड लव है। क्रिकेट के महाकुंभ के बीच पांड्या का डायमंड लव थोड़ा चौंकाने वाला है। पर ये सच है। वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए पांड्या ने एक बेशकीमती एक्सेसरीज अपने लिए बनवाई है, जिसे पहनकर वो आजकल दिख रहे हैं। जी हां, पांड्या के ब्रेसलेट, रिस्ट वॉच, गॉगल्स और कैप जैसी एक्सेसरीज में एक और खास चीज शामिल हुई है। उन्होंने अपने लिए एक डायमंड पेंडल बनवाया है। यहां हम आपको हार्दिक पांड्या की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनमें वह वर्ल्ड कप के डिजाइन वाले पेंडल को पहने नजर आ रहे हैं। आइए डालते हैं पांड्या की लेटेस्ट तस्वीरों पर एक नजर। (All Pics- hardik Pandya Instagram)
-
सोशल मीडिया पर पांड्या का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल हार्दिक से उनकी एक्सेसरीज के बारे में पूछ रहे हैं। इस वीडियो में बस में सफर करते हुए पांड्या की सीट के पास जाते हैं और उनसे उनके नए लॉकेट के बारे में पूछते हैं। जवाब में पांड्या बताते हैं कि उन्होंने डायमंड का लॉकेट वर्ल्ड कप के लिए बनवाया है जिसमें डायमंड का बॉल और बैट है, पांड्या ने बताया कि बॉल की सीम काली है, ताकी किसी की नजर ना लगे। इस वीडियो में वह अपनी डायमंड रिंग भी दिखा रहे हैं।
-
पांड्या के रॉयल लुक को देखकर तमाम फैंस उन्हें क्रिकेट का बप्पी लहरी भी बता रहे हैं। उन्हें डायमंड का काफी शौक है।
-
पेशे से खिलाड़ी पांड्या तमाम दफा सोशल मीडिया पर रॉयल अंदाज में नजर आते हैं। उनका स्टाइलिश अंदाज ही उन्हें बाकी प्लेयर्स से अलग बनाता है।
-
बॉलीवुड में रणवीर सिंह और क्रिकेट जगत में पांड्या भी कई बार आउटफिट्स को लेकर आकर्षण का केंद्र बनते हैं। कभी उनके आउटफिट पसंद किए जाते हैं तो कभी-कभी वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आते हैं।
-
वर्ल्ड कप से पहले पांड्या सिर्फ एक मोटी चैन गले में पहनते थे लेकिन अब वह इसके अलावा एक और चैन पहनते हैं जिसमें बैट-बॉल वाला वर्ल्ड कप का पेंडल है।
-
तस्वीर में पांड्या ने चैन को टीशर्ट के अंदर किया है लेकिन वर्ल्ड कप के पेंडल वाली चैन को वह शो करते दिख रहे हैं।
-
इस तस्वीर में वह अपने गले की चैन को दिखा रहे हैं जबकि धवन ने भारी वजनी जंजीर गले में पहनी है।