जिस तरह बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं ठीक उसी तरह भारतीय टीम के क्रिकेटर्स भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। क्रिकेटर्स अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। कई क्रिकेटर्स की लव स्टोरी काफी शीनदार रही है। किसी ने बोट पर तो किसी ने क्रिकेट ग्राउंड पर अपने प्यार का इज्हार किया था। इन क्रिकेटर्स की लव स्टोरी किसी फिल्मी से कम नहीं है। आज हम आपको कुछ क्रिकेटर्स की शानदार लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। Hardik Pandya- टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को बोट पर फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। Mahendra Singh Dhoni- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कुल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने साक्षी को वैलेंटाइन्स डे के दिन ऑस्ट्रेलिया में प्रपोज किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरी जिंदगी क्रिकेट किट की तरह छोटी सी है। इस बात की जानकारी धोनी ने एक शो के दौरान दी थी। Rohit Sharma- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने जिस क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना सिखा था वहीं अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। उन्होंने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका साजदेह को प्रपोज किया था। Zaheer Khan- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड सागरिका को आईपीएल के 10वें संस्करण के दौरान प्रपोज किया था और दोनों ने इसी सीजन के दौरान सगाई भी कर ली थी। Harbhajan Singh- टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आईपीएल सीजन के दौरान गीता बसरा को प्रपोज किया था। गीता बसरा उस वक्त रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती थी। हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे के करीब आए और तकरीबन 8 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। (All Images Instagram)