-
Hardik Pandya House: हार्दिक पांड्या इंडियन क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। पांड्या ने अपने हरफनमौला खेल से भारत को कई बार जीत दिलाई है। देश-विदेश की धरती पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले हार्दिक पांड्या गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं। हार्दिक का बचपन काफी तंगहाली में बीता है। लेकिन अब उनके पास वडोदरा में ही शानदार घर है। आइए देखें अंदर से कैसा है टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर क्रिकेटर का घऱ:
-
हार्दिक पांड्या का यह घर वडोदरा के सबसे पॉश एरिया में है। इस घर में वह पूरे परिवार के साथ रहते हैं।
-
हार्दिक पांड्या का यह पेंटहाउस 6 हजार स्कवायर फीट में फैला हुआ है।
-
घर में इतनी जगह है कि हार्दिक कई बार भाई क्रुणाल पांड्या के साथ घर में ही क्रिकेट खेलते भी दिखे।
-
हार्दिक का घर डिजाइन किया है अनुराधा अग्रवाल ने। अनुराधा ओलिव क्रिएशंस की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।
-
घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।
-
घऱ के अंदर हार्दिक ने जिम भी बना रखा है।
-
घर के अंदर होम थियेटर भी लगा हुआ है।
-
घर के बेडरूम में भाई क्रुणाल के साथ खेलते हार्दिक पांड्या।
-
हार्दिक पांड्या का किचन। (Photos: Social Media)