टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक पांड्या इन दिनों आराम पर हैं। एशिया कप के दौरान पांड्या गेंदबाजी करते हुए अचानक पीठ में दर्द होने की वजह से जमीन पर गिर गए थे, जिसके बाद से डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। तीन साल के इंटरनेशनल करिअर में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए सफल खिलाड़ी साबित हुए हैं। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो वह हर तरह से क्रिकेट में बेस्ट हैं, इसीलिए उन्हे ऑलराउंडर कहा जाता है। हार्दिक पांड्या को आज उनके फैंस तो बधाइयां दे ही रहे हैं साथ ही उन्हें कोहली एंड कंपनी की टीम भी बधाई दे रही है। हरफनमौला हार्दिक को ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और सहयोगी बल्लेबाज केएल राहुल ने बधाई दी। हार्दिक ने अपने बर्थडे के दिन नए बेंटले (पालतू पपी) के साथ एक नया फोटो शेयर किया है। हार्दिक ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'मेरा नया बेंटले…लंबे समय तक चलने वाला और पर्यावरण हितैषी, इसे केवल प्यार चाहिए…परिवार में स्वागत है बेंटले पंड्या। अब हम अपना बर्थडे शेयर करेंगे। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे कूल क्रिकेटर हैं। वह हमेशा ही इंटरनेट सेंसेशन बने रहते हैं। (all Pics- hardik pandey/ twitter instagram) -
हार्दिक पांड्या के क्रिकेट के बारे में आप सभी जानते ही हैं लेकिन अगर बात उनकी लव लाइफ की करें तो उनका नाम बार-बार किसी न किसी मॉडल और एक्ट्रेस के साथ सामने आया है। सबसे पहले हार्दिक पांड्या का अफेयर कोलकाता की 23 साल की मॉडल लीशा शर्मा के साथ जोड़ा गया। 5 फुट 10 इंच की हाइट वाली लीशा जमशेदपुर की रहने वाली हैं, जिन्होंने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है। हार्दिक और लीशा ने कई बार एक-दूसरे के साथ नजर आए। लीशा ने हार्दिक से संबंध को लेकर एक बयान भी जारी किया था कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक पांड्या जमीन से जुड़े, शांत और एक परफेक्ट डेटिंग मटेरियल हैं।
-
हाल ही में हार्दिक पांड्या का नाम एक और गर्ल के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसकी पिछले साल की चैटिंग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, यहां बात हो रही है भारतीय सिंगर शिबानी दांडेकर के बारे में। पिछले साल 2017 सितंबर में हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी सबका दिल जीत लिया था। इसके बाद शिबानी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। जवाब में हार्दिक ने उन्हें Muaaa best Mode लिखा था।
-
परिणीति के साथ चैट के जरिए हार्दिक का नाम जोड़ा जा चुका है। बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक साइकिल की तस्वीर शेयर कि थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है।’ The perfect trip with the most amazing partner
-
बता दें कि हार्दिक पांडया का एली अबराम के साथ भी काफी लंबे समय तक अफेयर रहा। मिक्की वायरस की एक्ट्रेस के साथ हार्दिक कई बार पब्लिक प्लेसेस पर दिखाई दिए।
-
एली अबराम हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की शादी में भी पहुंची थी। हालांकि अब दोनों के बीच की गुफ्तगू शांत है।
अली अबराम के बाद हार्दिक का नाम रुस्तम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ जोड़ा जाने लगा। बताया जाता है कि दोनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिले थे तबसे वे दोनों एक दूसरे से काफी चीजें शेयर करते हैं। खबरें यहां तक आईं थी कि वे दोनों शादी में बंध जाएंगे। हालांकि मीडिया की खबरों के बाद ईशा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि फिलहाल वह शादी नहीं कर रही हैं, जब शादी करेंगी तो सबको इसके बारे में जरूर बताएंगी, लेकिन अभी इसका सही वक्त नहीं आया है। -
आज अमिताभ बच्चन का भी जन्मदिन है। हार्दिक पांड्या ने उन्हें भी बधाई दी हैै।
