-
इंडियन टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के घर जल्द ही शहनाई बजेगी और बाराज जाएगी। पांड्या के घर से जिस दिन बारात जाएगी उसकी डेट भी आ चुकी है। बता दें कि पांड्या के घर 27 दिसंबर को शहनाई बजेगी और बारात जाएगी। यह बारात पांड्या के घर तो आएगी लेकिन पांड्या की नहीं होगी। आगे की स्लाइड में पढ़ें पांड्या के घर आखिर किसकी आएगी बारात।
-
दरअसल, हार्दिक पांड्या के बड़े भाई कुणाल पांड्या शादी करने जा रहे हैं। सीजन 10 में मुंबई इंडियंस की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या जल्द ही अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करेंगे। वह अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से 27 दिसंबर शादी करेंगे।
-
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं।
-
मुंबई की जीत के बाद IPL-10 ट्रॉफी के साथ नजर आई पंखुड़ी शर्मा मिस्ट्री गर्ल बनकर मीडिया के सामने आई थीं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रुणाल 27 दिसंबर को मुंबई के सांता क्रूज के एक फाइव स्टार होटल में शादी करने जा रहे हैं।
बता दें कि इस सीजन में चोट की वजह से ऑलराउंडर क्रुणाल रणजी मैचों नहीं खेल पा रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। -
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल के साथ पंखुड़ी।
पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या उनकी होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा से एक कॉमल गेट टुगेदर में मिले थे। इसी दौरान दोनों के बीच काफी कुछ बातें हुई। -
पांड्या के साथ पंखुड़ी।
कुणाल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें पंखुड़ी की कौन सी अदा बेहद आती है जिसकी बदौलत वह उन्हें अपनी लाइफ में ले आए। -
इंस्टाग्राम पर पंखुड़ी और क्रुणाल की ढेर सारी फोटो हैं।