-
यहां बात कर रहे हैं टीम इंडिया की क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी के बारे में।
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन की जिंदगी अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल वो था जब उन्हें गीता बसरा का साथ मिला था। -
भज्जी की लव स्टोरी लंदन से शुरु हुई थी। भज्जी जिस दौरान क्रिकेट खेलने लंदन गए थे इसी दौरान उन्होंने गीता बसरा पर फिल्माया गया एक वीडियो सॉन्ग 'वो अजनबी' देखा। तभी भज्जी गीता को अपना दिल दे बैठे थे। उन्होंने अपने एक दोस्त को बताया कि वे गीता से मिलना चाहते हैं। लेकिन उस वक्त उनके पास गीता के बारे में कोई भी इनफॉर्मेशन नहीं थी। हालांकि भज्जी की बॉलीवुड में काफी जान पहचान थी, जिससे उन्हें गीता का नंबर मिल गया।
साउथ अफ्रीका में T-20 जीतने के बाद हरभजन ने अपने एक दोस्त से गीता का नंबर लिया और उन्हें मैसेज करके कॉफी डे़ट पर बुलाया। लेकिन अफसोस भज्जी को चार दिनों तक गीता के मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं मिला, लिहाजा वे काफी दुखी हो गए। लेकिन बाद में गीता ने उन्हें टी-20 वर्ल्डकप में जीत की बधाई दी। -
बाद में हरभजन काफी खुश हुए और रिप्लाई दिया कि क्या बात है, मेरे मैसेज का ये अच्छा रिप्लाई है। इसके बाद दोनों की मैसेज से दोस्ती हो चुकी थी। गीता ने भज्जी को अपना दोस्त मानकर मैसेज किया कि उन्हें IPL की दो टिकट चाहिए और हरभजन ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी। फिर दोनों IPL के दौरान काफी गर्मजोशी के साथ मिले। भज्जी ने गीता को प्रपोज किया। गीता ने हरभजन के सामने ये शर्त रखी थी वे जल्द रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती हैं…पहले वे दोस्त ही रहेंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान भी गीता ने बताया था कि वे भज्जी से मिलकर तुरंत रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती थी। क्योंकि उस समय वे फिल्म इंडस्ट्री में अपने करिअर पर फोकस करना चाहती थीं। लेकिन हरभजन और गीता के दोस्तों के बीच काफी गुफ्तगू होती थी। गीता के दोस्त भी उन्हें सलाह देने लगे कि हरभजन अच्छे इंसान हैं वे उनके साथ रिलेशनशिप में जाएं। फिर गाता भी सीरियसली लेने लगीं। गीता हरभजन और उन्हें मिलाने के लिए मीडिया को भी क्रैडिट देती हैं। -
इन दोनों के रिश्तों में एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों के बीच दूरियां आईं। गीता ने अपने करिअर को ज्यादा तबज्जो दी और भज्जी को दूसरे लड़की से शादी करने के लिए बोल दिया था। लेकिन भज्जी गीता से बेइम्तेंहा मोहब्बत करते थे। वहीं गीता भी उन्हें पसंद करती थीं। यही वजह रही कि काफी लंबे समय तक दोनों की बातचीत बंद रही।
-
लेकिन दोनों किसी और से नजरें मिलाने की बजाए अपने-अपने करिअर पर फोकस करने लगे। लिहाजा बाद में उनके बीच फिर से नजदीकियां आईं और दोनों के नजदीकियां आई और 24 अक्टूबर 2015 को दोनों ने शादी कर ली। फिलहाल दोनों की एक बेटी है।