-
ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और इंडिया के बीच खेले गए टूर्नामेंट को भले ही 4 दिन बीत गए हों लेकिन सुर्खियों में यह मैच भी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह अपनी गेदंबाजी और मोहम्मद शमी हैट्रिक को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह एक महिला के साथ काफी वायरल हो रहे हैं। जी हां, इन दिनों भज्जी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखने में आई हैं, जिनमें वह रेल कलर की साड़ी वाली महिला के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर में नजर आ रही महिला भी भज्जी के साथ काफी चर्चा में हैं। क्रिकेट प्रेमी भज्जी संग नजर आ रही महिला के बारे में भी तमाम बातें कर रहे हैं। बहरहाल, यहां हम आपको इस खूबसूरत महिला के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं भज्जी के साथ खड़ी कौन है यह महिला। (All Pics- Facebook)
-
भज्जी के साथ जो महिला है वह अफगान टीवी प्रजेंटेटर है। जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हरभजन सिंह से इंटरव्यू लेने पहुंची थी। उन्होंने खुद भी भज्जी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं बाद में खुद हरभजन ने भी री-ट्वीट किया है।
-
इस महिला का नाम है दीवा पतांग। दीवा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बायो में बताया कि वह एक एंकर, पीएचडी कैंडिडेट और लंदन में अफगानिस्तान के दूतावास के लिए काम करती हैं।
-
दीवा भज्जी से पहले अभिनेता रणवीर सिंह और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के इंटरव्यू में भी ले चुकी हैं।
-
सचिन के साथ दीवा।
-
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्टाइलिश होने के साथ-साथ दीवा काफी खूबसूरत भी हैं।
-
दीवा को इंडिया से भी बेहद प्यार है।
