-
भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था। योगेश्वर दत्त ने अलावा इंचियोन एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में इतिहास रचते हुए भारत को 28 साल के लम्बे अंतराल के बाद एशियाड कुश्ती में स्वर्ण पदक दिलाया। आज ( 2 नवंबर) को योगेश्वत का जन्मदिन की है। योगेश्वर का जन्म 02 नवंबर 1982 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, उनके जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें…
-
एक इंटरव्यू में योगेश्वर दत्त से पूछा गया था कि आपको कुश्ती का शौक कैसे हुए। इसके जवाब में उन्होंने बताया था, 'मेरे गांव में कुश्ती का ही माहौल है। तकरीबन सब बच्चे कुश्ती करते हैं। मैंने 7-8 साल में ही कुश्ती शुरू कर दी थी। मम्मी-पापा दोनों टीचर थे। उन्हें ये था कि मैं पढ़ूं। हालांकि, उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि मैं अखाड़ा ना जाऊं। उन्होंने हमेशा समर्थन किया।'
-
योगेश्वर दत्त ने अपनी शादी में मात्र एक रुपए दहेज के रूप में लेकर नई मिसाल भी कायम की थी। योगेश्वर ने इसी साल के शुरुआत में कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी शीतल से शादी की है। योगेश्वर के गुरु मास्टर सतबीर ने शीतल से उनका रिश्ता तय कराया था।
-
योगेश्वर दत्त ने एक बार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस को कुत्ता कहा था। सलमान खान को रियो ओलंपिक का एंबेसडर बनाया या था। जिसके बाद योगेश्वर दत्त ने सवाल उठाया था, 'Ambassador का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूँ पागल बना रहे हो देश कि जनता को' इसके बाद सलमान खान के फैंस ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा था, 'कुत्तों को भौंकने का पूरा हक है हमारे हिंदुस्तान में।' (Photo Source: Indian Express Archive)
-
रिपोर्टे के मुताबिक योगेश्वर शुद्ध शाकाहारी है। वे दूध, घी और बादाम का ज्यादातर सेवन करते हैं। हर रोज योगेश्वर 2 किलो दूध और बादाम के अलावा 150 ग्राम सूखे मेवे व 200 ग्राम से ज्यादा घी खाते हैं।(Photo Source: Indian Express Archive)
-
योगेश्वर को साल 2013 में पद्म श्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इससे पहले इन्हें साल 2012 में राजीव गांधी खेल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
योगेश्वर दत्त ने तीन बार कॉमनवेल्थ में और दो बार एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल जीते हैं। साल 2003, 2010 और 2014 के कॉमलवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीते हैं। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
योगेश्वर दत्त ने लंदन 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। ये वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप-2006 में 60 किलो फ्रीस्टाइल में वो पांचवें स्थान पर रहे थे। वहीं योगेश्वर ने दोहा में हुए 15वें एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2006 में एशियन गेम्स में जाने से 9 दिन पहले योगेश्वर के पिता की मौत हो गई थी। लेकिन वे फिर भी एशियन गेम्स में शामिल हुए और कांस्य पदक जीता। इसके बाद साल 2014 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
वर्कआउट करते योगेश्वर दत्त। (Photo Source: Indian Express Archive)
-
पत्नी शीतल के साथ योगेश्वर दत्त। (Photo Source: Indian Express Archive)
