Happy Birthday VVS Laxman: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण 1 नवंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हैदराबाद में जन्मे लक्ष्मण ने अपने क्रिकेट करिअर में भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। 134 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8781 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं। बात अगर ODI की करें तो लक्ष्मण ने 86 एक दिवसीय मैच में 2338 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। अपने क्रिकेट करिअर में वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारियां खेली हैं। कंगारूओं की टीम हमेशा से ही लक्ष्मण से खौफ खाती थी। बता दें कि 2010 में मोहाली टेस्ट में लक्ष्मण ने एक बार फिर साबित किया था कि आखिर वह क्रिकेट जगत में वेरी वेरी स्पेशल क्यों हैं। लक्ष्मण के द्वारा खेली गई पारी को 'वेरी-वेरी स्पेशल' इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दौरान वह दर्द से कराह रहे थे फिर मैदान पर डटे रहे और जीत दिलाई। यह उनका अपने करिअर में क्लासिकल मैच था। इस मैच में लक्ष्मण को पीठ में भयानक दर्द उठा था लेकिन उन्होंने खेलना बंद नहीं किया। नीचे क्लिक करके जानिए वीवीएस लक्ष्मण के बेहतरीन रिकॉर्ड्स। (All Pics- vvslaxman281) -
वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वंगीपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण है। लक्ष्मण सत्य साईं बाबा के उपासक हैं। तस्वीर को खुद लक्ष्मण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
-
लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं। फिलहाल वह गांगुली और सहवाग की तरह एक बेहतरीन कमेंटेटर हैं।
वीवीएस लक्ष्मण डेक्कन चार्जर्स टीम (इंडियन प्रीमियर लीग) के कप्तान रह चुके हैं। लक्ष्मण पद्मश्री पुरस्कार एवं भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं। दाएं हाथ से खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज रहे लक्ष्मण कभी कभी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। उनके शानदार तकनीक और स्पिन के खिलाफ गेंद हिट करने की क्षमता मोहम्मद अजहरुद्दीन की यादें ताजा करती हैं। लक्ष्मण अपनी कोमल कलाई के उपयोग से विभिन्न स्थानों पर गेंद पहुचाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए उन्हें कलाई का जादूगर भी कहा जाता है। सहवाग ने उन्हें कलाई जादूगर ही कहकर जन्मदिन की बधाई दी है। -
वह क्रिकेट मैदान पर अपनी कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते थे। अजहरुद्दीन के बाद लक्ष्मण ही एक ऐसे क्रिकेटर थे जो कलाइयों की कलाबाजी में माहिर रहे।
-
2001 में कोलकाता के ईडन गार्डंस में लक्ष्मण ने मैदान पर जो करिश्मा दिखाया था उसे फैंस आज भी याद करते हैं। ईडन गार्डन में लक्ष्मण ने आज से 17 साल पहले 2001 में 281 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद वह पूरी दुनिया में मशहूर क्रिकेटर बन गए।
अपने क्रिकेट करिअर में वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारियां खेली हैं। कंगारूओं की टीम हमेशा से ही लक्ष्मण से खौफ खाती थी। उन्होंने सबसे ज्यादा रन 2434 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने 6 शतक और 12 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। -
1996 में वीवीएस लक्ष्मण से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2002 में लक्ष्मण ने सिडनी के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 167 रनों की पारी खेली थी। 2002 में लक्ष्मण को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया था।
2003 में लक्ष्मणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 148 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ साझेदारी की थी। -
2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने ऑफ-साइड पर बिना बाउंड्री नाबाद 241 बनाए थे जबकि लक्ष्मण ने 178 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
लक्ष्मण जल्द ही अपनी बायोग्राफी जारी करेंगे। उन्होंने अपनी आत्मकथा '281 And Beyond' लिखी है जिसे वह 20 नवंबर को रिलीज करेंगे। इस पुस्तक का शीर्षक 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी उनकी 281 रनों की शानदार सीरीज-टर्निंग पारी को ध्यान में रखकर लिया गया है। -
वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट मैदान पर एक दिग्गज बल्लेबाज रहे ही हैं साथ ही वह एक बेहतरीन मेडिकल स्टूडेंट भी रहे। उन्हें बागवानी करने का काफी शौक है। वह एक पर्यापरण प्रेमी भी हैं।
-
वीवीएस लक्ष्माण का नाम विवादों से हमेशा दूर रहा है।