त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदास ट्राफी का फाइनल मुकाबला सांसें रोक देने वाला रहा। मैच अंतिम गेंद तक खिंचा। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और दर्शकों के दिल की धड़कनें तेज थीं। मगर, भारतीय बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। सांसे रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर टीम इंडिया ने ट्राफी अपने नाम कर ली। खास बात रही कि इस मैच में खेल भावना के तमाम रंग देखने को मिले। भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में श्रीलंका का झंडा उठाया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। फोटो सोर्सःट्विटर/@SirJadeja -
इस त्रिकोणीय मुकाबले में भारत की जीत पर श्रीलंका दर्शक झूम उठे। एक श्रीलंका दर्शक ने टीम इंडिया के फैन सुधीर को उठाकर मैदान में घूमने लगा। जब भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका का झंडा मैदान में उठाया तो श्रीलंकाई दर्शक फूले नहीं समाए। उन्होंने तालियों से टीम इंडिया के इस पहल की सराहना की। फोटो सोर्स-ट्विटर/@SirJadeja
-
निदास ट्राफी के फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए।दिनेश कार्तिक ने छक्का, चौका, छक्का, दो रन, फिर चौका, एक रन और फिर छक्का लगाए। फोटो सोर्स-ट्विटर/@SirJadeja
-
फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की हार के बाद दर्शक निराश हो गए। उन्होंने रोनी सूरत बनाई। इस पर सर रविंद्र जडेजा नामक पैरोडी एकाउंट ने ट्रोल करते हुए लिखा-ट्राफी नहीं कम से कम आधार कार्ड ही दे दो
-
आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे और क्रीज पर दिनेश कार्तिक थे। दर्शकों के सांसें मानो रुक गईं थीं। मगर धाकड़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की आखिरी गेंद पर शानदार छक्का लगाकर पूरे भारत ही नहीं श्रीलंकाई दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया। इससे पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे। जिताऊ पारी खेलने के लिए दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फोटो सोर्सःट्विटर/@SirJadeja