-
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद से वह गोल्डन बॉय बन गए हैं। बॉलीवुड में भी नीरज खूब छाए हैं। नीरज के फैंस उनकी बायोपिक देखने के लिए अब बेताब हैं और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग उनके मीम्स सामने आने लगे हैं, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यदि बायोपिक बनी तो नीरज उसमें किन दो हीरो को अपने रोल के लिए परफेक्ट मानते हैं। उधर, अक्षय कुमार ने भी अपने बायोपिक के लिए हीरो चुन लिया है।
-
23 साल के नीरज भारत के गोल्डन बॉय बन चुके हैं और अब उनके फैंस उनकी बायोपिक देखने की उम्मीद बॉलीवुड से करने लगे हैं। ( ‘भाई हिंदी में पूछ लो..’, जब अंग्रेजी में सवाल पूछ रहे एंकर की नीरज चोपड़ा ने बदलवा दी थी भाषा )
-
नीरज संग अक्षय कुमार के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। नीरज रियल तो अक्षय कुमार रील हीरो के रूप ट्रोल हो रहे हैं।
-
इस संबंध में नीरज ने भी अपनी बायोपिक को लेकर कहा कि वैसे तो वह नहीं चाहते कि उनकी बायोपिक बने, लेकिन बॉलीवुड में यदि बायोपिक बने तो वह दो हीरों अपने रोल में देखना चाहेंगे।( ‘शाहरुख या धोनी, किसे करते हैं फॉलो?’, जब नीरज चोपड़ा से पूछा ऐसा सवाल तो मिला ये जवाब )
-
2018 में ‘द क्विंट’ को दिए इंटरव्यू में नीरज ने कहा कि अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा दो ऐसे हीरो हैं, जिन्हें वह फिटनेस फ्रीक मानते हैं और उनके बायोपिक में वह खूब जचेंगे। नीरज को इनमें अपनी छवि नजर आती हैं।
-
अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर नीरज संग आ रही मीम्स को देखकर ट्वीट कर चुके हैं कि यदि उनकी बायोपिक बने तो वह नीरज को उसे अपने किरदार में देखना चाहेंगे।( 23 साल के नीरज चोपड़ा मां-बाप की मर्जी से ही करेंगे ब्याह, जानिए शादी को लेकर क्या है प्लान )
-
यानी रील और रियल लाइफ के दोनों ही हीरो एक दूसरे को अपनी बायोपिक का हीरो बनाना चाहते हैं। (All Photos: Social Media)
