-
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2018 के मुकाबले जारी हैं। अगले कुछ ही दिनों में इस बार की टॉप फोर टीमों का पता चलने वाला है। यदि आईपीएल 11 में होने वाले आज के मुकाबले की बात करें तो मेजबान मुंबई इंडियंस और खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के करो या मरो के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इन दोनों के लिए टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाने का यह आखिरी मौका होगा। लगातार हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने की मुंबई की उम्मीदें प्रबल हो गई थी जब उसने लगातार तीन जीत दर्ज की लेकिन रविवार को राजस्थान रायल्स से मिली हार उसके लिए घातक साबित हुई। मुंबई अब 12 में से पांच मैच जीतकर छठे स्थान पर है। वहीं पंजाब पांच मैचों में चौथी हार झेलने के बाद 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। इन सबके बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी खराब परफार्मेंस से फैंस को काफी निराश किया है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि ये अगले आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में। (Source: BCCI)
-
गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए काफी लकी साबित हुए हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता को आईपीएल की खिताब भी दिलाया है। लेकिन इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए वह कुछ खास नहीं कर पाए। यह माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2019 में खेलते हुए नजर ना आएं। (Source: PTI)
-
ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के जाने-माने सलामी बल्लेबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन आईपीएल 11 में वह अपना कमाल नहीं दिखा पाए। (Express photo by Ravi Kanojia)
-
विनय कुमार ने डोमेस्टिक लेवल पर अपनी परफार्मेंस से काफी प्रभावित किया है। हालांकि आईपीएल में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 12 में वह खेलते हुए नजर ना आएं। (Source: BCCI)
-
भारतीय क्रिकेट टीम का लंबे समय तक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे युवराज सिंह ने इस आईपीएल में अपनी परफार्मेंस से फैंस को काफी निराश किया है। क्रिकेट फैंस के बीच युवराज को लेकर इस बात की चर्चा होने लगी है कि शायद आईपीएल 2019 में वे ना नजर आएं। (Source: BCCI)
-
किरोन पोलार्ड वेस्ट इंडीज के जाने-माने ऑल राउंडर क्रिकेटर हैं। पोलार्ड का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा रहा है। लेकिन आईपीएल में वह अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। ऐसा हो सकता है कि आईपीएल 12 में उनकी बोली ही ना लगे। (Source: BCCI)
