-
पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते काफी व्यस्त चल रहे हैं। दिन और रात वह नेताओं के साथ मीटिंग और लंबे समय से चुनावी यात्रा में बिजी गौतम गंभीर इन दिनों अपने परिवार के साथ बहुत कम टाइम बिता पाते हैं। लेकिन अब उनके पास अपने परिवार के लिए काफी वक्त होगा, क्योंकि पांचवे चरण के दौरान दिल्ली में मतदान हो चुका है, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग के एक दिन बाद गौतम गंभीर ने अपने परिवार संग कुछ राहत भरे पल बिताए। इस बात की जानकारी गंभीर की पत्नी नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर तस्वीरें शेयर कर दी, जिनमें वे दोनों अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। नताशा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस गंभीर को राजनीति में आने के लिए अच्छा कदम बता रहे हैं। हर किसी को लगता है कि गौतम राजनीति को भी उतनी की गंभीरता से लेंगे जैसे कि क्रिकेट में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी है। देखिए परिवार संग गौतम गंभीर की मस्ती। (All Pics- Natasha Gambhir instagram)
तस्वीरों में गौतम गंभीर अपनी नन्हीं मासूम बेटियों को गोद में बिठाए उन्हें लाड़ जता रहे हैं। पिता के साथ दोनों बेटियां काफी खुश दिख रही हैं। नताशा ने ये पिक्चर्स शेयर कर कैप्शन में भले ही कुछ न लिखा हो लेकिन ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं। -
फैंस गंभीर की तस्वीरों पर कमेंट में लिख रहे हैं…Sir Miss You in IPL..
-
गौतम गंभीर की बेटी आजीन और अनैजा।
-
गौतम गंभीर बहुत कम सोशल मीडिया पर आते हैं। उनकी पत्नी नताशा भी लंबे समय के बाद सोशल अकाउंट पर एक्टिव होती हैं।
