-
क्रिकेट की दुनिया के ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने खेल के मैदान पर जब अपना हुनर दिखाया तो पूरी दुनिया ने तालियां बजाईं। लेकिन तमाम मशहूर क्रिकेटर्स के दामन पर सेक्स स्कैंडल के दाग भी लग चुके हैं। सेक्स स्कैंडल के आरोपों के बाद किसी को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी तो किसी का उनके पार्टनर से तलाक हो गया। आइए डालते हैं ऐसे कि कुछ मशहूर क्रिकेटर्स पर एक नजर:
-
जब भी क्रिकेटर्स और सेक्स स्कैंडल की बात होती है तो सबसे पहला नाम दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का आता है। साल 2002 में एक ब्रिटिश नर्स ने आरोप लगाया था कि वॉर्न ने उनसे संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। नर्स ने खुलासा किया था कि वॉर्न उन्हें गंदे वॉइस मैसेज भेजते और फोन पर भी अश्लील बातें करते थे। इस घटना के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप कप्तान पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
-
वॉर्न का 2006 में एक और सेक्स स्कैंडल में नाम आया। ब्रिटिश मैगजीन में वॉर्न की फोटो दो मॉडल्स के साथ छपी। दावा किया गया कि इन दोनों के साथ वॉर्न ने संबंध बनाए। इस तस्वीर के सामने आने के बाद वॉर्न का उनकी वाइफ सिमोन से तलाक हो गया।
-
इंगलैंड के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन भी सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं। साल 2005 में एक प्लेब्वॉय मॉडल ने उनपर सेक्स एडिक्ट होने का आरोप लगाया था। मॉडल ने खुलासा करते हुए कहा था क्रिकेट से ज्यादा पीटरसन का इंटरेस्ट सेक्स में रहा है।
-
वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल साल 2012 में टी-20 वर्ल्डकप के दौरान सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। उनके होटल रूम से से तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया था। कहा गया कि इन तीनों के साथ गेल आपत्तिजनक हलत में पाए गए थे।
-
शाहिद अफरीदी पर आरोप लगा था कि साल 2000 में सिंगापुर में एक टूर्नामेंट के दौरान वह अपने होटल रूम में कुछ लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा। मजबूरन पाक क्रिकेट बोर्ड ने जुर्माने के साथ उनपर कुछ मैच का बैन लगाया था।
-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गेटिंग को पर दो अखबारों ने खुलासा किया था कि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरिज के दौरान अपने कमरे में एक बारगर्ल के साथ संबंध बनाए थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karisma-kapoor-says-kiss-with-aamir-khan-in-raja-hindustani-was-gruelling-to-shoot/1385783/“>‘आसान नहीं था आमिर संग वह किसिंग सीन’, 24 साल बाद करिश्मा कपूर ने बयां किए तब के हालात