-
क्रिकेट खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद अक्सर कंमेंटेटर या कोच बनते हैं, लेकिन कई ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने राजनेता बनने का फैसला लिया। इन क्रिकेटर्स की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से लेकर गौतम गंभीर तक शामिल हैं। हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाम में सुरेश रैना समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने संन्यास के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई। (Image: PTI)
नवजोत सिंह सिद्धू- इस लिस्ट में पहला नाम नवजोत सिंह सिद्धू का आता है। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में अपनी किस्तम आजमाई। राजनीति में उनकी गाड़ी दौड़ पड़ी। सिद्धू ने साल 2004 में राजनीति में कदम रखा और लोकसभा चुनाम में जीत हासिल की। सिद्धू बीजेपी के साथ भी जुड़े रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। (Image: PTI) गौतम गंभीर- क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखरने के बाद गोतम गंभीर ने राजनीति में कदम रखा। साल 2019 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर संसद पहुंचे। राजनीति में आने के बाद उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी है। (Image: PTI) सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन संन्यास के बाद राजनीति में आए। हालांकि यहां वो कामयाब नहीं रह सके। साल 2021 में सचिन राज्यसभा के सदस्य बनाए गए थे। हालांकि राज्यसभा में अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। (Image: Instagram) कीर्ति आजाद- भारत के क्रिकेटर कीर्ति आजाद राजनीति में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को राजनीति में काफी लंबा समय हो चुका है। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे। (Image: PTI) मोहम्मद अजहरूद्दीन- कलाई के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी संन्यास के बाद राजनीति में आने का फैसला किया। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। (Image: PTI)