-
टेस्ट मैच में अकसर देखने को मिलता है कि पहली इनिंग में सफल ना होने के बाद क्रिकेटर्स दूसरी इनिंग में शानदार वापसी करते हैं और अपने खेल से लोगों का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही कुछ निजी जिंदगी में भी चलता है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिनकी पहली शादी कामयाब नहीं रही। लेकिन इन क्रिकेटर्स ने दोबारा से जीवनसाथी की तलाश की और उनके साथ हंसती-खेलती शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो अपने यहां भी ऐसे तमाम क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने पहली शादी के असफल होने के बाद दूसरी शादी रचाई। आइए जानते हैं इसमें किस-किस का नाम है शामिल:
-
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज औऱ विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने पहली शादी निकिता से रचाई थी। हालांकि निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के बीच अफेयर की बात सामने आने के बाद दोनों का तलाक हो गया।
-
साल 2015 में पहली शादी की नाकामयाबी को भुलाते हुए उन्होंने दीपिका पल्लिकल से शादी रचा ली। दीपिका मशहूर स्कवैश प्लेयर हैं।
-
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रहे जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना संग शादी रचाई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 2007 में दोनों अलग हो गए। तस्वीर में श्रीनाथ के साथ उनकी दूसरी पत्नी माधवी पत्रावली दिख रही हैं। पेशे से पत्रकार माधवी संग श्रीनाथ ने तलाक के कुछ सालों बाद शादी रचा ली थी।
-
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रहे विनोद कांबली ने भी दो शादियां रचाई हैं। 1998 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त नियोल लुईस से शादी की थी। बाद में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद कांबली ने मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी रचा ली।
-
एंड्रिया और विनोद कांबली का एक बेटा है जिसका जन्म 2010 में हुआ है।
-
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने देश के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं। जोगराज सिंह की पहली पत्नी का नाम शबनम है।युवराज शबनम और योगराज के ही बेटे हैं। दोनों के बीच आपसी अनबन के चलते तलाक हो गया था। शबनम से तलाक के बाद जोगराज सिंह ने सतवीर कौर से शादी रचाई। तस्वीर में योगराज अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जिन्हें कलाई का जादूगर भी कहा जाता था उन्होंने नौरीन से पहला निकाह किया था। नौरीन और अजहर के दो बेटे हुए, असद और रियाज। हालांकि 1996 में दोनों का तलाक हो गया।
-
नौरीन से तलाक के बाद अजहरुद्दीन ने फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से शादी रचा ली। संगीता बिजलानी का नाम सलमान खान के साथ भी जोड़ा जाता है। 2010 में संगीता औऱ अजहर का भी तलाक हो गया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/including-sachin-tendulkar-these-5-cricketers-who-share-a-huge-age-difference-with-their-wives/1387255/ “>पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन, इन क्रिकेटर्स का तो अपने पार्टनर से है 18 साल तक का अंतर