-
भारतीय मूल के जिंदर महल अपना WWE चैंपियन होने का खिताब एजे स्टाइल्स के हाथों हार चुके हैं। जिंदर महल को हराकर एजे स्टाइल्स दूसरी बार WWE चैंपियन बने हैं। जिंदर महल के यह टाइटल हारने से उनके फैन्स काफी निराश हुए हैं। फैन्स को उम्मीद थी कि जिंदर महल लंबे समय तक इस चैम्पियनशिप टाइटल को अपने पास रखेंगे। महल का हारना सभी को काफी चौंकाने वाली बात लग रही है लेकिन इसी बीच उनके हारने की वजह को लेकर भी कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। (Source WWE)
वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा की खबर के मुताबिक, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जिंदर महल चोटिल होने के कारण हारे। हालांकि ESPN को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को दरकिनार कर दिया था। जिस तरह से जिंदर महल अपनी फाईट हारे थे, उससे ऐसी खबरें खूब वायरल हो रही हैं कि कहीं न कहीं जिंदर महल चोटिल थे। (Source WWE) माना जाता है जिंदर महल के चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत में WWE की दीवानगी और भी ज्यादा बढ़ी है। 8 और 9 दिसंबर 2017 को WWE का भारत में दौरा है। द मॉडर्न डे महराजा जिंदर ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने टाइटल को सिंह ब्रदर्स की मदद से रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया था। (Source WWE) -
ऐसे में पीपीवी इवेंट के बजाए स्मैकडाउन लाइव पर जिंदर की हार ज्यादा लोगों के बीच ज्यादा हैरानी का वजह बन गई है। 8 और 9 दिसंबर को WWE के लाइव इवेंट्स भारत में होंगे। भारत में इवेंट की कामयाबी के लिए जिंदर महल का फिट और शेप में रहना बेहद जरूरी है क्योंकि उनके कारण ही भारत में WWE दीवानगी में और ज्यादा इजाफा हुआ है। (Source WWE)
वहीं सर्वाइवर सीरीज में जिंदर महल का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ भी हो सकता। ऐसे में जिंदर का फिट रहना इसलिए भी जरूरी है। ब्रॉक लैसनर कितने खतरनाक खिलाड़ी है इस बात को बताने की जरूरत नहीं। सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट मैच में एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ भी होगा।(Source WWE)
