-
क्रिकेट विश्वकप 2019 में हार्दिक पांड्या को कोचिंग देने की चाह रखने की बात करने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक सुर्खियों में हैं। कभी 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अफेयर की चर्चा के बादअब अब्दुल रज्जाक ने स्वीकारा है कि शादी के बाद उनके 6 महिलाओं से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहे हैं। (Photo: @tamannah/facebook)
-
कुछ साल पहले तमन्ना भाटिया और अब्दुल रज्जाक की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह एक ज्वेलरी शॉप में साथ नजर आ रहे थे। इस फोटो पर इस तरह की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। हालांकि इन दोनों में से ना तो किसी ने इस पर मुहर लगाई थी और ना ही इसका खंडन किया था।(Photo: #abdultamannah/instagram)
-
हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर अब्दुल रज्जाक ने अपनी जिंदगी से जुड़े नए खुलासे किये। रज्जाक ने बताया कि वो शादी के बाद 6 महिलाओं के साथ अफेयर चला चुके हैं। एक के साथ तो 1.5 साल तक अफेयर की बात बता रज्जाक ने अपने फैंस को हैरत में डाल दिया।(Photo: Video Screenshot)
-
शो में रज्जाक अपने अफेयर की खबरों की बात बताते हुए बेहद खुश नजर आ रहे थे और दर्शक भी जमकर तालियां बजा रहे थे।( photo: Video Screengrab)
-
अब्दुल रज्जाक की पत्नी का नाम आएशा है। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। (Photo: #abdulrazzaq/instagram)
-
बता दें कि रज्जाक 18 सालों तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 46 टेस्ट मैच, 265 वन डे, 32 टी-20 खेले हैं। (Photo: @indianlivefeed/twitter)
