-
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले क्रिकेट करिअर के दौरान खेल के अलावा अपनी सादगी, सौम्य स्वभाव को लेकर काफी मशहूर हैं। क्रिकेट लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। अनिल कुंबले ने क्रिकेट करिअर को अपने 18 साल दिए हैं। इस लंबे क्रिकेट करिअर में उनका नाम कभी भी किसी तरह के विवादों में नहीं आया। कंबले बतौर क्रिकेटर तो लाजवाब रहे ही हैं इसके साथ ही वह अपनी निजी जिंदगी में भी बेहद नेक इंसान हैं। 90 के दशक में जब काला शेड्स पहनकर जब कुंबले कभी निकलते थे तो हर गर्ल की नजरें उन पर ठहरती थी। उस दौर में यूं तो कुंबले की फैंस लिस्ट में ज्यादातर गर्ल्स ही हुआ करती थीं लेकिन उनका दिल तो एक शादीशुदा महिला पर आया था। (All Photos- Anil kumbhle Instagram)
टेस्ट और ओडीआई मैच के पूर्व कैप्टन कुंबले अपने दौर के बेहद हैंडसम क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उनका दिल किसी कंवारी कन्या के लिए नहीं बल्कि एक शादीशुदा महिला चेतना रामातीर्थ के लिए धड़का। यह बात तब की है जब कुंबले की पत्नी चेतना एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया करती थीं। कुंबले से पहले चेतना ने 1986 में मैसूर में एक स्टोरब्रोकर से शादी की थी। शादी के बाद से उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं। वह अपने पति से खुश नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने का फैसला लिया। जहां पर एक दिन वह कुंबले से मिलीं। पहली मुलाकात में दोनों काफी फ्रेंडली दिखे और चेतना ने उन्हें बताया कि उनका रिश्तों पर से भरोसा उठ गया है। -
चेतना की 1994 में पहले पति से एक बेटी हुई और 1998 में उन्होंने अपनी पहली शादी तोड़ने का फैसला लिया। 13 साल बाद 1999 में चेतना अपने पहले पति से पूरी तरह से अलग हो चुकी थीं और कुंबले को डेट करने लगी थीं।
कुंबले ने चेतना को शादी के लिए मनाने के लिए काफी मेहनत की और उन्हें फिर से रिश्तों पर भरोसा करना सिखाया। आखिरकार कुंबले के काफी समझाने के बाद चेतना उनसे शादी करने के लिए मान गईं। अलग होने के बाद चेतना को बेटी अरुणी को अपने साथ रखने के लिए कोर्ट के कई चक्कर काटने पड़े। अब अरुणी, कुंबले के साथ ही रहती हैं। -
कुंबले शोर-शराबे वाली पार्टियों से दूर ज्यादातर टाइम अपनी फैमिली के साथ स्पेंट करते हैं।
-
वह अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें घूमने का काफी शौक है। वह आए दिन ही अपनी टूरिस्ट डायरी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
-
कुंबले और उनकी पत्नी चेतना दोनों काफी खुश हैं।
-
अरुणी के अलावा कुंबले और चेतना का एक बेटा और बेटी भी हैं। दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं।
-
कुंबले जितना प्यार अपने खुद के बेटे और बेटी को करते हैं उतना ही वह अरुणी को करते हैं, जो कि चेतना की पहले पति से हैं।
-
कुंबले को फोटोग्राफी का काफी शौक है।
-
वह अक्सर अपनी ट्रिप के दौरान लाइफ को एंजॉय करने के अलावा कमाल की फोटोग्राफी भी करते हैं।