पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न एक बार फिर एक मॉडल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शेन वॉर्न इन दिनों देविना रैंकिन नामक मॉडल की तस्वीरों को पसंद करने के कारण चर्चाओं में हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से वॉर्न देविना रैंकिन की हर तस्वीर को सोशल मीडिया पर लाइक कर रहे हैं, वॉर्न के ऐसा करने के पीछे की वजह आखिर क्या है? ऐसे में वॉर्न और देविना की अफेयर के संकेत दिए जा रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
लड़कियों को लेकर शेन वॉर्न हमेशा से ही बदनाम रहे हैं, इससे पहले भी वॉर्न अपने से 10-15 साल कम उम्र की लड़कियों के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। हालांकि, वॉर्न ने इस बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन पर सवाल उठाने वालो को करार जबाव दिया है। वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा, ''हैरानी होती है कि लोग सोशल मीडिया पर किसी की तस्वीर लाइक करने से आपका कनेक्शन उसके साथ कैसे जोड़ सकते हैं''। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
वॉर्न ने लिखा, ''कुछ आर्टिकल में यह दावा किया गया है कि इंस्टाग्राम पर तस्वीर लाइक करने वाली मॉडल के साथ मेरे अफेयर हैं। बिना किसी अधार पर कोई इस तरह के आर्टिकल कैसे लिख सकता है''। बता दें कि वॉर्न के पोर्न स्टार्स से लेकर एक्ट्रेसेज और मॉडल्स से संबंध रह चुके हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
शेन वॉर्न ने साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इसके बाद भी वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आए थे और अपनी कप्तानी में टीम को पहला खिताब दिलाने में कामयाब रहे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट छोड़ने के बाद से ही वॉर्न यूके में रहने लगे, वॉर्न कुछ साल पहले ही एक्ट्रेस लिज हर्ली से सगाई की थी। 48 साल के वॉर्न तीन बच्चों के पिता हैं उन्होंने अपनी पत्नी साईमोन कालाह से साल 2005 में तलाक ले लिया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
हालांकि, दो साल बाद एक बार फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और फिर अलग हो गए। 32 साल की ऑस्ट्रेलियाई बिकिनी मॉडल इमिली सीयर्स से भी वॉर्न की अफेयर की खबरों ने लंबे समय तक सुर्खियां बटोरने का काम किया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
