-
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में चौथी बार पिता बने हैं। रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज( Georgina Rodrigues) ने एक बेटी को जन्म दिया है। रोनाल्डो पिता बनने के बाद बेहद खुश हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रोनाल्डो खेल से ज्यादा अपनी अफेयर्स की वजह से चर्चा में रहते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं उनकी गर्लफ्रेंड्स के बारे में। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
1. इरिना शाएका ( Irina Shayk) : रशियन मॉडल इरिना शाएका (Irina Shayk ) के साथ रोनाल्डो का अफेयर काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरता रहा। वैसे तो इरिना इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें डेट करने का सपना हर जवां दिल देखता है लेकिन ये खूबसूरत मॉडल पांच साल तक रोनाल्डो को डेट करती रही। 2010 से लेकर 2015 तक इन दोनों की खूब चर्चा हुई लेकिन 2015 को ये कपल अलग हो गए। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब) -
2. मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) : पांच ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं मारिया शारापोवा पर हाल ही में धोखाधड़ी के केस में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और 2006 में इनका नाम फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जोड़ा गया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
3. किम कारदाशियान (Kim Kardashian) : अपने सेक्सी पोज की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली टीवी रियलिटी स्टार किम करदाशियान भी रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। रेगी बुश के साथ ब्रेक-अप के बाद किम कारदाशियान काफी अकेली हो गई थी ऐसे में उन्हें रोनाल्डो का साथ मिला और जल्द ही दोनों एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए। इन दोनों के रिलेशन की चर्चाएं मीडिया में भी काफी दिनों तक रहा। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब) -
4.रफैला फिको (Raffaella Fico): इटली की मॉडल और सिंगर रफैला फिको भी काफी दिनों तक रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया लेकिन कुछ दिनों तक इनकी जोड़ी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
5. इमोगन थॉमस (Imogen Thomas): इमोगन थॉमस दक्षिण अमेरिकन जानी-पहचानी टीवी रियलिटी स्टार हैं। इमोगन का नाम भी रोनाल्डो के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि रोनाल्डो और इमोगन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
6. जेम्मा एटकिंसन (Gemma Atkinson): 33 साल की जेम्मा एटकिंसन देखने में बेहद खूबसूरत हैं। मॉडल रह चुकी जेम्मा एक्टिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं। रोनाल्डो के साथ जेम्मा एटकिंसन का नाम भी जोड़ा जा चुका है। इन दोनों के बीच रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
7. बिपाशा बसु(Bipasha Basu): साल 2007 में जब बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और फुटबॉलर रोनाल्डो की एक पार्टी में किस करने की तस्वीरें सामने आईं तो इनके अफेयर्स की खबरों ने माहौल गर्म कर दिया। हालांकि बिपाशा ने इस बात को कभी नहीं स्वीकारा कि उनके और रोनाल्डो के बीच कुछ था वो हमेशा रोनाल्डो को अपना अच्छा दोस्त बताती रहीं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)